रुद्राभिषेक पूजा अर्चना कर भोले बाबा से जन कल्याण की प्रार्थना
-फोटो : अंतिम सोमवारी को बनमनखी में बाबा धीमेश्वर नाथ मंदिर में पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने की पूजा। पूर्णिया। श्रावण मास के पांचवें और अंतिम स
पूर्णिया। श्रावण मास के पांचवें और अंतिम सोमवारी को बनमनखी में बाबा धीमेश्वर नाथ मंदिर में पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने महादेव का रुद्राभिषेक पूजा अर्चना कर भोले बाबा से जन कल्याण की प्रार्थना की। विधायक ने कहा धीमेश्वर नाथ का मंदिर प्राचीन है और यहाँ बड़ी संख्या में मनिहारी से गंगा जल लेकर कांवड़िया बम बाबा का जलाभिषेक करते हैं। मनिहार से धीमा मंदिर तक जगह जगह पूर्णिया सीमा में दीवानगंज रजीगंज रानीपतरा बेलोरी कटिहार मोड़ मधुबनी में युवाओं एवं समाज सेवियों द्वारा बम सेवा शिविर में एक दिवसीय कावड़ियों की सेवा की जाती है। विधायक ने कहा देवघर बाबा धाम की तरह ही मनिहारी से बाबा धीमेश्वर नाथ मंदिर तक कावड़िया बम की सुविधा के लिए रोड के किनारे बालू का पथ लाईट आदि की सुविधा सरकार की और से होनी चाहिए इस बाबत सरकार के मंत्री से वे बात करेंगे। विधायक ने कुशहा स्थित माँ काली की पूजा करने के साथ गुलाबबाग सुनौली चौक पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में महादेव की पूजा अर्चना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।