प्लेसमेंट : 122 पंजीकृत में 14 का अंतिम रुप में चयन
-पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सुगम्य फाइनेंस के साथ दूसरा प्लेसमेंट अभियान का सीनेट हॉल में किया आयोजन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 122 पंजीकृत उम्मी
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 122 पंजीकृत उम्मीदवारों में 14 उम्मीदवारों का सुगम्य फाइनेंस में अंतिम रुप में चयन किया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सुगम्य फाइनेंस के साथ दूसरा प्लेसमेंट अभियान का आयोजन सीनेट हॉल में किया गया। कुलपति प्रो राजनाथ यादव, प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम व रजिस्ट्रार प्रो एपी गुप्ता के संरक्षण में प्लेसमेंट सेल ने एक महीने के भीतर अपना दूसरा ऑफ़लाइन प्लेसमेंट अभियान आयोजित किया है। सुगम्य फाइनेंस के साथ प्लेसमेंट ड्राइव सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित किया। सुगम्य फाइनेंस एक दिल्ली स्थित एनबीएफसी है जो आरबीआई के साथ पंजीकृत है और विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। इसी कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों में योग्य उम्मीदवारों का चयन किया।
...122 उम्मीदवार रोजगार के लिए हुए पंजीकृत :
विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के समन्वय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य भी शामिल रहे। पीजी विभागों के प्रमुखों, प्राचार्यों और विभिन्न कॉलेजों के संकायों ने छात्रों को इस अभियान के साथ पंजीकरण करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप 122 उम्मीदवारों का पंजीकरण हुआ। पात्र पाठ्यक्रमों में बीए और एमए शामिल रहे। वहीं बीसीए व बीकॉम और एम कॉम स्तर के सुगम्य फाइनेंस ने विश्वविद्यालय को दो जॉब प्रोफाइल 15 बैक-एंड कंप्यूटर ऑपरेटर और 30 बैंक ऋण अधिकारी में बड़ी संख्या में पात्र रिक्तियों के बारे में सूचित किया। प्लेसमेंट सेल के समन्वयकों में प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. भरत कुमार मेहर , डॉ. सुनील कुमार और डॉ. पूर्णिमा कुमारी शामिल रहे। सुगम्य फाइनेंस के भर्तीकर्ताओं में प्रमुख मानव संसाधन सारिका भटियानी, उपाध्यक्ष व्यवसाय प्रवीण वर्मा, प्रमुख एमएसएमई बिजनेस अभिषेक कुमार, प्रमुख प्रशिक्षण मौसम कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुगम्य फाइनेंस की टीम द्वारा एक विस्तृत प्रेरण सत्र और आवेदकों के प्रश्नों के समाधान से हुई। चयन प्रक्रियाओं के दो दौर समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किये गये। अच्छी समूह चर्चा क्षमताओं और पारस्परिक कौशल वाले छात्रों को अंतिम साक्षात्कार के लिए चुना गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय के छात्रों पर भरोसा करने और उन्हें उनके ज्ञान और विषय विशेषज्ञता से युक्त नए युग की नौकरियां प्रदान करने के लिए सुगम्य फाइनेंस के प्रति भी अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की गई। कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन वाणिज्य ने समापन समारोह में मंच साझा किया और सभी ने सुगम्य फाइनेंस के विश्वास और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सुगम्य फाइनेंस के भर्तीकर्ताओं ने भी सुचारू समन्वय और सहयोग के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्लेसमेंट सेल के प्रति आभार व्यक्त किया। सुगम्य फाइनेंस के प्रशिक्षण प्रभारी मौसम कुमार ने भी पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों को व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में स्वैच्छिक रूप से प्रशिक्षित करने की इच्छा व्यक्त की। विश्वविद्यालय को प्रस्तावित भूमिकाओं के लिए अंतिम सूची में अपने 14 छात्रों के चयन की घोषणा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।