एमबीए में नामांकन के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगा एंट्रेस टेस्ट
-पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए शीघ्र जारी होगा मेरिट लिस्ट पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय पीजी और ए
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय पीजी और एमबीए के सत्र और विलंब न हो जाये, इसके निमित्त अब पीजी और एमबीए में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की विस्तारित तिथि समाप्त हो जाने के बाद अब फिर से तिथि विस्तार के मूड में नहीं है। विश्वविद्यालय जल्द से जल्द पीजी और एमबीए में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने की कवायद में जुटा हुआ है। इसके निमित्त एमबीए में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में एंट्रेस टेस्ट लिये जायेंगें। वहीं पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए शीघ्र मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा। ...पीजी में 7600 और एमबीए में नामांकन के लिए मिले है महज 35 आवेदन :
पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में नये सत्र में पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की विस्तारित तिथि समाप्त हो चुकी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय को कुल 7600 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त होने के पश्चात पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी के अलग-अलग विषयों में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट घोषित करने की कवायद जारी है, जिसके आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में एडमिशन लिया जाएगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी डिपार्मेंट ,डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया ,पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया , मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में पीजी में नामांकन लिया जायेगा। पीजी में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में कुल 20 विषयों में 1108 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, इंग्लिश व हिंदी विषय में प्रत्येक विषय में निर्धारित 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। जबकि म्यूजिक में 32 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं उर्दू, मैथिली और संस्कृत में प्रत्येक विषय में 48 और फिलॉसफी में 32 सीट पर एडमिशन होगा। वही पूणिया कॉलेज में विभिन्न विषयों में निर्धारित 657 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, म्यूजिक, बांग्ला, पर्शियन और होम साइंस विषय में सीटें नहीं रहने के चलते पूर्णिया कॉलेज में पीजी में एडमिशन नहीं लिया जाएगा। वही डीएस कॉलेज कटिहार में पीजी के कुल 567 सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जाएगा। डीएस कॉलेज कटिहार में फिजिक्स में 29, केमिस्ट्री में 29 व मैथमेटिक्स में 48 सीट के अलावा अन्य विषयों की निर्धारित सीटों पर नामांकन होगा। वही पूणिया महिला कॉलेज में सिर्फ होम साइंस विषय में पीजी में 132 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। वही अररिया कॉलेज अररिया में कुल 320 सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जायेगा। जबकि मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में विभिन्न विषयों में 480 सीटों पर एडमिशन होगा है। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को अब तक कुल 7600 ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं। नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी। सत्र विलंब न हो जाये, इसके निमित्त पीजी में नामांकन के लिए दो दिन बाद ही मेरिट लिस्ट जारी किये जायेंगें। इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा निर्देश दिये जा चुके है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि एमबीए में कुल 40 सीटों पर नामांकन के लिए कुल 35 आवेदन मिले हैं। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में एंट्रेस टेस्ट एमबीए में एडमिशन के लिए लिये जायेंगें। इसके निमित्त तैयारी पूर्णिया विश्वविद्यालय में युद्धस्तर पर जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।