कालेजों में वोकेशनल कोर्स में ऑन स्पॉट नामांकन शुरू
-बीसीए बीबीए व सीएनडी में 21 से 28 अगस्त तक लिया जाएगा ऑन स्पॉट नामांकन पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कालेजों मे
कालेजों में वोकेशनल कोर्स में ऑन स्पॉट नामांकन शुरू
-बीसीए बीबीए व सीएनडी में 21 से 28 अगस्त तक लिया जाएगा ऑन स्पॉट नामांकन
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कालेजों में वोकेशनल कोर्स में ऑन स्पॉट नामांकन बुधवार से शुरू हो गया है। बीसीए, बीबीए व सीएनडी में नामांकन करवाने को लेकर ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि विश्वविद्यालय ने 21 से 28 अगस्त तक निर्धारित की है। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम पूर्व में ही कालेजों को पत्र जारी कर चुके हैं। वही अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता मिलने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर वोकेशनल कोर्स में कॉलेज में एडमिशन पूर्णिया विश्वविद्यालय शुरू कर रहा है। इस क्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करने वाले छात्र छात्राओं को भी विश्वविद्यालय के द्वारा ऑन स्पॉट नामांकन कराने का मौका दिया जा रहा है।
...ऑनलाइन आवेदन नहीं करने वाले छात्र छात्राओं का भी शुरू हुआ एडमिशन :
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने वोकेशनल कोर्स बीसीए ,बीबीए सीएनडी में नामांकन करवाने को लेकर ऑन स्पॉट नामांकन शुरू हो गया है। वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले सभी कॉलेजों में ऑन स्पॉट नामांकन शुरू हो गया है जो 28 अगस्त तक चलेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम पूर्व में ही वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले कालेजों के प्राचार्यों को चिट्ठी जारी कर चुके है। चिट्ठी में निर्देश दिया गया है कि छात्र छात्राओं ने नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन जिस महाविद्यालय के लिए किया है और आवेदन प्राप्ति प्रपत्र को लेकर संबंधित महाविद्यालय में जा रहे है, उनका नामांकन ले लिया जाए। इसके अतिरिक्त वैसे छात्र व छात्रा जो पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित अहर्ता प्राप्त कर रखी है तथा ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वैसे इच्छुक छात्र व छात्राओं का भी ऑन स्पॉट नामांकन हेतु प्रधानाचार्य को अधिकृत किया जाता है। ऐसे छात्र व छात्राएं ऑनलाइन नामांकन शुल्क रुपया 600 रुपया और एससी-एसटी वर्ग के लिए 300 से प्राप्त कर विश्वविद्यालय के खाता में भेज दिया जाए।स्वपोषित व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए बीसीए एवं सीएनडी का वार्षिक शुल्क रुपया 12 हजार रुपए होगा। पाठ्यक्रम में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नामांकन लिया जाए। नामांकन की तिथि 21 से 28 अगस्त तक निर्धारित की गई है।
...सत्र लेट होने के बाद अब शुरु हुआ वोकेशनल कोर्स में नामांकन:
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता नहीं रहने के कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स बीबीए ऑनर्स, बीसीए ऑनर्स, सीएनडी ऑनर्स एवं बीसीए सेमेस्टर में नये सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया करीब दो माह पूर्व ही रोक दी गई थी। चूंकि उच्च शिक्षा विभाग ने पूर्णिया विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता लेने के बाद ही नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया था। इसके आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले सभी कॉलेजों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये। निर्देश के आलोक में वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले सभी कॉलेजों ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त करने की कवायद शुरु की। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के पोर्टल पर कॉलेजों के द्वारा आवेदन किया गया और शुल्क की राशि जमा की गई। शुल्क जमा किये जाने के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से विश्वविद्यालय के अधीनस्थ वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों को मान्यता मिल गई। मान्यता मिलने के बाद से ही कॉलेजों में विश्वविद्यालय द्वारा नये सत्र में नामांकन के लिए तिथि निर्धारित करने का इंतजार किया जा रहा था। वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों में पूर्णिया कॉलेज में बीसीए ऑनर्स, बीसीए सेमेस्टर व बीबीए आनर्स,पूर्णिया महिला कॉलेज में सीएनडी, बीसीए सेमेस्टर और बीबीए ऑनर्स,जीएलएम कॉलेज में बीसीए सेमेस्टर, एनडी कॉलेज बीबीए ऑनर्स व सीएनडी, डीएस कॉलेज कटिहार में बीसीए सेमेस्टर और केबीझा कॉलेज कटिहार में बीसीए सेमेस्टर की पढ़ाई होती है। पूर्व में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से बगैर मान्यता के ही वोकेशल कोर्स का संचालन कॉलेजों में किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।