Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnea University Announces PG Admission Dates and Merit List for 2024-26 Session

सात अक्टूबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय जारी करेगा पीजी में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट

-प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर 7 से 18 तक पीजी विभाग व पीजी कॉलेजों में एडमिशन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सात अक्टूबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 5 Oct 2024 11:47 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सात अक्टूबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय पीजी में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट घोषित करेगा। वहीं प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर 7 से 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व पीजी कॉलेजों में एडमिशन लिया जायेगा। स्नातकोत्तर सत्र 2024-2026 में नामांकन के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया है। मेरिट लिस्ट जारी करने के संदर्भ में जारी सूचना के उपरांत 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय कवायद अब शुरू है। सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत जहां एडमिशन लिया जायेगा, वहीं एक माह बाद ही चूंकि सत्र तीन माह लेट हो चुका है, इसलिए अक्टूबर माह में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नवंबर माह में पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा होगी।

...एससी-एसटी के छात्र एवं सभी वर्ग के महिला व छात्राओं का होगा नि:शुल्क एडमिशन :

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की विस्तारित तिथि समाप्त होने के उपरांत स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 फर्स्ट सेमेस्टर में प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन हेतु नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके तहत पीजी में नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची प्रकाशन 7 अक्टूबर को किया जायेगा। वहीं प्रथम मेधा सूची के अनुसार नामांकन की तिथि 7 से 18 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने नामांकन को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया है। इसके अनुमसार छात्र-छात्राएं आरटीजीएस या निफ्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के स्नातकोत्तर से सम्बन्धित खाते में नामांकन शुल्क जमा करेंगे। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय खाता में जमा की गयी राशि का साक्ष्य प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय के सभी विषयों के विभागाध्यक्ष या महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों अथवा अधिकृत शिक्षक के द्वारा छात्र-छात्राओं का सभी आवश्यक अभिलेख जांचोपरान्त ही नामांकन आदेश निर्गत करेगें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि एक दिन में जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है, उन्हें प्रतिदिन शाम 5 बजे तक महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाये। यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय के आईटी सेल को अविलम्ब उसी दिन सूचित किया जाये। विश्वविद्यालय पीजी विभाग में जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है, नामांकन कर्मचारी विश्वविद्यालय आईटी सेल को 4 बजे तक प्रतिदिन सूचित करेंगे। विभागाध्यक्ष या प्रधानाचार्य किसी भी परिस्थिति में चयन सूची से बाहर के छात्रों का नामांकन नहीं लेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र एवं सभी वर्ग के महिला छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। मेधा सूची पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें