आज से 28 तक वोकेशनल कोर्स में ऑन द स्पॉट नामांकन होगा
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीसीए, बीबीए और सीएनडी वोकेशनल कोर्सों में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि 21 से 28 अगस्त घोषित की है। कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने कालेजों...
पूर्णिया। 21 से 28 अगस्त तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कालेजों में वोकेशनल कोर्स में ऑन स्पॉट नामांकन होगा। बीसीए, बीबीए व सीएनडी में नामांकन करवाने को लेकर ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि विश्वविद्यालय ने घोषित कर दी है। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने कालेजों को पत्र जारी कर दिया है। नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विश्वविद्यालय के द्वारा ऑन स्पॉट नामांकन कराने का मौका दिया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का शुरू हुआ एडमिशन : पूर्णिया विश्वविद्यालय ने वोकेशनल कोर्स बीसीए ,बीबीए सीएनडी में नामांकन करवाने को लेकर ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि घोषित कर दिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम ने मंगलवार को वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले कालेजों के प्राचार्यों को एक चिट्ठी जारी किया गया है। ऐसे छात्र व छात्राएं ऑनलाइन नामांकन शुल्क रुपया 600 रुपया और एससी-एसटी वर्ग के लिए 300 से प्राप्त कर विश्वविद्यालय के खाता में भेज दिया जाए। स्वपोषित व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए बीसीए एवं सीएनडी का वार्षिक शुल्क रुपया 12 हजार रुपए होगा। आरक्षण नियमों का पालन कर नामांकन लिया जाए। नामांकन की तिथि 21 से 28 अगस्त तक निर्धारित की गई है। विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा वोकेशनल कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया विलंब से शुरू की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।