Protests by Cooks in Purnia Against Government s Mid-Day Meal Policy आज मांगों के समर्थन में रैली निकालेंगे रसोइया, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsProtests by Cooks in Purnia Against Government s Mid-Day Meal Policy

आज मांगों के समर्थन में रैली निकालेंगे रसोइया

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्र सरकार की एमडीएम रसोइया विरोधी नीति तथा शोषण के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में पूरे देश में रसोइया का चरण

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 20 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
आज मांगों के समर्थन में रैली निकालेंगे रसोइया

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्र सरकार की एमडीएम रसोइया विरोधी नीति तथा शोषण के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में पूरे देश में रसोइया का चरणबद्ध आन्दोलन चल रहा है। इस क्रम में पूर्णिया जिला के रसोइया भी मंगलवार को रंगभूमि मैदान में इकट्ठे होंगे। रंगभूमि मैदान में जिला सम्मलेन के उपरांत रसोइया की एक रैली डीपीओ मध्याह्न भोजन के कार्यालय तकजाएगी। रसोइया की मांग है कि उन्हें उचित मानदेय दिया जाए। अभी रसोइया को मात्र 1650 रुपये महीना दिया जाता है। साथ ही रसोइया को मात्र दस माह का ही वेतन दिया जाता है, जबकि रसोइया की मांग है कि सभी रसोइया को पूरे 12 माह का मानदेय दिया जाए।

सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोइया का कहना है कि यह मुद्दा जिला स्तर पर नहीं सुलझाए जा सकते हैं। जो मुद्दे जिला स्तर पर सुलझाए जा सकते हैं, उन पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभिन्न जिलों में मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ के निर्देशानुसार सभी रसोइयों को नियोजन पत्र निर्गत करा दिया गया है, लेकिन पूर्णिया जिले के रसोइया के पास ऐसी पहचान नहीं दी गयी है। कार्यक्रम में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) के राज्य महासचिव कामायनी स्वामी भी उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।