Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPrime Minister Modi Distributes 18th Installment of PM Kisan Samman Nidhi to 9 4 Crore Farmers

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाइव प्रसारण

शनिवार को जलालगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाइव प्रसारण किया गया। 18वीं किस्त पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से जारी की, जिसमें 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 5 Oct 2024 11:45 PM
share Share

जलालगढ़ एक संवाददाता। शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाइव प्रसारण 80 कृषकों की उपस्थित में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 18वीं किस्त खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से जारी किया। किस्त जारी होने के बाद पीएम मोदी ने किसानों से संवाद भी किया। पात्र किसानों को डीबीटी के माध्यम से 18 वीं किस्त के पैसे हस्तांतरित किए। 18वीं किस्त का लाभ 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को मिला। इसके लिए किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई। इस कार्यक्रम मे केंद्र के प्रधान डॉ. के. एम. सिंह, वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार, डॉ. रश्मि प्रियदर्शी, डॉ. संगीता मेहता, डॉ. रुबिया परवीन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें