पीएम आवास योजना : सीमांचल में बनेंगे 12 हजार से अधिक नए आवास
-अररिया को 6564, किशनगंज 2263, पूर्णिया जिला को 2262 का लक्ष्य पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (2024-25) के तहत राज्य में
पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (2024-25) के तहत राज्य में 1 लाख 2 हजार 942 आवास बनने वाले हैं। सीमांचल में 12 हजार से अधिक आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। अररिया जिला में सबसे अधिक 6564 का लक्ष्य है जबकि किशनगंज में 2263, पूर्णिया में 2262 एवं कटिहार में 1860 नए आवास बनेंगे। एससी-एसटी, अल्पसंख्यक समेत सभी वर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 100 दिनों में आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करना है। उपविकास आयुक्त ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर विभाग से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत लाभुकों को आवास की स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान करते हुए सौ दिनों के अंदर संबंधित आवासों को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया है। लाभुकों के सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को आवास सॉफ्ट पर निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक खाता, आधार, जॉब कार्ड, वास भूमि संबंधी साक्ष्य एवं मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन के क्रम में जो लाभुक अयोग्य पाये जाते हैं उन्हें प्रतीक्षा सूची से हटाने का भी निर्देश दिया गया है। आवास सॉफ्ट पर निबंधन करवाते हुए आवास स्वीकृति के लिए जिला को भेजने के लिए कहा गया है।
सीमांचल-कोसी के जिलों में कहां कितना लक्ष्य : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (2024-25) के तहत सीमांचल में अररिया में 6554, कटिहार में 1860, पूर्णिया में 2262, किशनगंज में 2263 नए आवास बनाने का लक्ष्य है। इसी तरह कोसी में मधेपुरा में 2673, सहरसा में 1201, सुपौल जिला में 2946 का लक्ष्य है। भागलपुर में 3014, बांका में 1604, जमुई में 1328, खगड़िया में 1870, लखीसराय में 924 एवं मुंगेर में 976 आवास का लक्ष्य रखा गया है।
-जिला में कहां कितना लक्ष्य :
----------------------
--प्रखंड--टारगेट--रजिस्टर्ड--जियो टैग
-अमौर----69-984--982
-बैसा--79-1053-1053
-बायसी-334-7782-7792
-बनमनखी-422-1218-1096
-बीकोठी-61-330-312
-भवानीपुर-71-786-784
-डगरुआ-116-1078-1076
-धमदाहा-169-1449-1449
-जलालगढ़-140-1415-981
-कसबा-172-2693-2460
-केनगर-377-2742-2739
-पूर्णिया ईस्ट-84-573-568
-रुपौली-75-589-585
-श्रीनगर-93-763-581
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।