Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPG Admission Deadline Extension Requested by Students at Purnia University

नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित करने की मांग

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर सात हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने जहां ऑन

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 29 Sep 2024 12:45 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर सात हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने जहां ऑनलाइन नामांकन आवेदन फार्म भरा है, वहीं कई छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम पेंडिंग होने के कारण नामांकन आवेदन फॉर्म पीजी में भरने से वंचित हो गये है जिसे लेकर पीजी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित करने की मांग मुखर हो रही है। वहीं एमबीए में भी नामांकन आवेदन फॉर्म भरने की मांग मुखर हो रही है। पीजी सत्र 2024-2026 में नामांकन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाने की तिथि विस्तारित करने की मांग पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा एवं डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम से छात्र नेता सौरभ कुमार ने की है। सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से पीजी सत्र 2024-2026 में ऑनलाइन आवेदन नामांकन फॉर्म भरने को लेकर एवं एमबीए में नामांकन आवेदन फॉर्म भरने को लेकर एक दिन की तिथि निर्धारित कर ऑनलाइन आवेदन करने से छूटे छात्र-छात्राओं को मौका देने का अनुरोध किया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया है कि पार्ट थ्री का परीक्षा परिणाम पेंडिंग रहने के कारण पीजी एवं एमबीए में ऑनलाइन नामांकन आवेदन फॉर्म भरने से छात्र छात्राएं वंचित रह गये है। इसलिए पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं के हितों के लिए पहल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें