Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPappu Yadav Advocates for Employment and High-Quality Industries in Purnia

रानीपतरा में उच्च गुणवत्ता वाली खादी ग्रामोद्योग फैक्ट्री हो स्थापित

-फोटो : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात करने पहुंचे पप्पू यादव। -पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से की मुलाकात पूर्णिया, वरीय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 13 Sep 2024 08:26 PM
share Share

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रोजगार और रानीपतरा में खादी ग्रामोद्योग की उच्च गुणवत्ता वाली फैक्ट्री स्थापित करने का आग्रह किया। पप्पू यादव ने कहा कि रानीपतरा ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि महात्मा गांधी का यहां आगमन हुआ था और उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया था। इसके अलावा, उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बिहार के कोशी सीमांचल क्षेत्र, विशेष रूप से पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया में मक्का उत्पादन के बारे में महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि 70 हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती होती है, लेकिन किसानों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि भंडारण सुविधाओं की कमी के कारण मक्का का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाता है।

सांसद ने मांग की कि मक्का के विभिन्न उत्पादों जैसे बेकरी, पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थों के उत्पादन के लिए पूर्णिया में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना की जाए। इससे किसानों को मक्के का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा और नवयुवकों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इसके साथ ही, पप्पू यादव ने मखाना उत्पादन की चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मखाना की खेती होती है, जिसका 80 से 90 प्रतिशत उत्पादन मिथलांचल (मधुबनी, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया) क्षेत्र में होता है। परंपरागत तरीके से मखाना उत्पादन में काफी नुकसान होता है, इसलिए उन्नत टेक्नोलॉजी आधारित कृषि यंत्र और आधुनिक टेक्नोलॉजी आधारित उद्योग की स्थापना की जानी चाहिए ताकि मखाना उत्पादन में वृद्धि हो और किसानों को अधिक लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें