Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPappu Yadav Advocates for Air and Rail Connectivity in Purnia

दरभंगा के तर्ज पर पूर्णिया से शुरू हो हवाई सेवा

-फोटो : पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया से देश-दुनिया की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 10 Sep 2024 08:29 PM
share Share

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया से देश-दुनिया की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को दरभंगा एयरपोर्ट के तर्ज पर पूर्णिया में वायुसेवा शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा। आग्रह किया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द से जल्द हवाई सेवा बहाल की जाए। पप्पू यादव ने मंत्री को सुझाव दिया कि दरभंगा एयरपोर्ट की तरह पूर्णिया में भी एक यात्री टर्मिनल का निर्माण कर हवाई सेवा जल्द शुरू की जाए, ताकि कोसी-सीमांचल की जनता को आवागमन में सहूलियत मिल सके। सांसद ने कहा कि 15 एकड़ भूमि की समस्या सुलझ गई है, जिससे टर्मिनल निर्माण और सेवा बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सांसद ने पूर्णिया की जनता की मांगों और राज्य सरकार की स्थिति से भी मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से पूर्णिया के साथ-साथ कोसी और सीमांचल के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। मंत्री से मुलाकात को उन्होंने सार्थक बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट निर्माण में समय लग सकता है, लेकिन दरभंगा में जिस तरह से टर्मिनल बना कर यात्री सेवा की शुरुआत की गयी। उसी तरह कम से कम पूर्णिया में भी एक टर्मिनल बना कर यात्री सेवा शुरू की जाए। ताकि पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल की जनता को सहूलियत होगी। लोकसभा चुनाव के बाद पप्पू यादव की यह नागरिक विमानन मंत्री से तीन महीने में तीसरी मुलाकात थी। उन्होंने पहले भी दो बार मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा की थी और लोकसभा में भी पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर सवाल उठाए थे।

-------

...रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मिले : पूर्णिया के स्टेशनों को मॉडल बनाने की मांग :

सांसद ने रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र में रेलवे के महत्वपूर्ण विस्तार की आवश्यकता को लेकर चर्चा की और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये उनके द्वारा केंद्र सरकार से पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशनों को मॉडल रेल स्टेशन योजना के तहत विकसित करने की मांग की गई। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया जंक्शन (बिहार) रेलवे स्टेशन उत्तर पूर्वी रेलवे (एनएफ रेलवे) के अंतर्गत आता है, जबकि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के अधीन है। पूर्णिया प्रमंडल (कमिश्नरी) के तहत पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जैसे महत्वपूर्ण जिले आते हैं, जिनकी आबादी लगभग 2 करोड़ 55 लाख है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सांसद के इन प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग खेती, कुशल और अकुशल श्रमिक हैं, जो देश-विदेश में कार्यरत हैं। मक्का और मखाना आधारित उद्योगों के लिए यह क्षेत्र बेहद सक्षम है। इसलिए इस क्षेत्र में अवागमन का मार्ग सुदृढ़ करने की जरूरत है। इस क्षेत्र का नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से सीमावर्ती संबंध है, जिससे यहां रेलवे सुविधाओं की अत्यधिक आवश्यकता है। पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का भारी दबाव होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी है। इसलिए, इन दोनों स्टेशनों को मॉडल रेलवे स्टेशन योजना में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है।

-----

...सीमांचल की जनता के हित में ट्रेन सेवाओं का हो विस्तार :

सांसद ने सीमांचल क्षेत्र की जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन सेवाओं के विस्तार का भी आग्रह किया। पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस (15713/15714) का विस्तार जोगबनी तक, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (15707/15708) का विस्तार पूर्णिया जंक्शन तक, नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12553/12554) का विस्तार पूर्णिया जंक्शन तक, आनंद बिहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस (12279/15280) का विस्तार पूर्णिया जंक्शन तक, सियालदह-सहरसा हाटे बजारे एक्सप्रेस (13169/13170) को प्रतिदिन पूर्णिया जंक्शन और कटिहार के रास्ते चलाने की मांग की। आनंद बिहार-नाहरलागुन अरुणाचल एक्सप्रेस (22412/22411) का मार्ग परिवर्तन कर इसे पूर्णिया जंक्शन, मधेपुरा, सहरसा, और मानसी के रास्ते चलाने का प्रस्ताव दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख