Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPanchayat Meeting in Jalalgarh Highlights Issues in Development and Infrastructure

जलालगढ़ में पंचायत समिति की बैठक शांतिपूर्ण संपन्न

जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Sep 2024 06:28 PM
share Share

लालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के भाग नहीं लेने उन पर स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्णय लिया गया। दनसार पंचायत में मोटेशन में हो रहे धांधली पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया । दर्जियाबाड़ी में गरीबों को सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध हो जाने के बाद भी लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने पर भी चर्चा हुई तथा उसे खाली करने के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया। कई पंचायत में खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने का ध्यान आकृष्ट कराया गया। कई उप स्वास्थ्य केंद्र जब तक डॉक्टर उपलब्ध नहीं होता तब तक नर्स उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास प्रतीक्षा सूची उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक के द्वारा बिहार सरकार कृषि एप का संपूर्ण जानकारी दी गई। सहकारिता के जितने भी वोटर उनको सूची मांगी गई ताकि नया वोटर बनाया जा सके। सोलर लाइट को लेकर काफी गमहा गहमी हुई। उपस्थित सदस्यों ने बताया कि जहां-जहां सोलर लाइट लगी है उनमें 60 से 70% खराब है। बैठक में शिक्षा ,मनरेगा ,स्वास्थ्य ,पशुपालन आदि पर भी चर्चा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें