वाम दलों का निकाला एकजुटता मार्च पास्ट
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे हो गए हैं। अबतक 42 हज़ार से ज़्यादा बेगुनाह जानें जा चुकी हैं
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे हो गए हैं। अबतक 42 हज़ार से ज़्यादा बेगुनाह जानें जा चुकी हैं और करीब 1 लाख घायल हैं। जिनमें ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल हैं। प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट के अनुसार इस साल के 6 अगस्त तक इन हमलों में कुल मरने वालों की तादाद 85000 से ज़्यादा हो सकती है। वाम दलों ने पूरी ताकत से सड़कों पर उतरकर इस ज़ुल्म का विरोध दर्ज करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग करने का देशव्यापी आह्वान किया था। इसी को लेकर पूर्णिया में वाम दलों के द्वारा फिलिस्तीन में 1 साल से जारी नरसंहार और तबाही के खिलाफ देशव्यापी आह्वान के तहत पूर्णिया में भी फिलिस्तीन एकजूटता मार्च निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राजीव कुमार सिंह, गुड्डू महतो, लाल बहादुर उरांव, शंकर ऋषि, सूरज चौहान, सुरेश ऋषि, लुकमान, इंदिरा देवी, भाकपा माले के इस्लामुद्दीन, अविनाश पासवान, जमुना मुर्मू, चतुरी पासवान, मुख्तार चंद्रशेखर राय, कमलेश्वरी महलदार, सुनील शर्मा, बुद्धि नाथ साह, राजेंद्र, विकास उरांव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।