Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाNutritional Fair Organized in Baisi for Child Development

प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन

-फोटो-बायसी प्रखंड सभागार में शिशु प्रारंभिक बाल विकास के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 1 Oct 2024 02:01 AM
share Share

बायसी, एक संवाददाता। बायसी प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बाल विकास परियोजना बायसी ने फिया फाउंडेशन के सहयोग से प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया। उद्घाटन एसडीओ कुमारी तोसी ने किया। मेला में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे। एसडीओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषक स्तर में उपेक्षित सुधार लाने के लिए के लिए अपने दैनिक जीवन में शामिल करने वाली खाद्य सामग्रियों की विशेष जानकारी दी गई। वहीं मेले में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीडीपीओ उषा किरण, बीडीओ नूतन कुमारी, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, नेहा कुमारी, उषा कुमारी, बिना चौधरी, केशव कुणाल, आरफीन अख्तर, युगल किशोर एवं केशव कुणाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें