Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाNorth Bihar Power Distribution Introduces Interest on Smart Prepaid Meter Recharges for Rural Consumers

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग ने की एक नई पहल की शुरुआत

किशनपुर में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाभ देने की घोषणा की है। उपभोक्ता दो हजार रुपये से अधिक के रिचार्ज पर ब्याज प्राप्त कर सकेंगे, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 5 Sep 2024 06:25 PM
share Share

किशनपुर, एक संवाददाता। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई पहल की है। इस पहल से ग्रामीण इलाकों में न केवल बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिलेगी बल्कि उन्हें मीटर के रिचार्ज करने पर बैंकों के तर्ज पर ब्याज का लाभ भी मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को यह सौगात दी है। उपभोक्ता मीटर के रिचार्ज पर ब्याज पा सकेंगे। ब्याज की राशि हर तीन माह में उनके मीटर के खाता में जुड़ जाएगी। विभागीय घोषणा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री पेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को बैंकों से ज्यादा ब्याज देगी।

हालांकि इसके लिए विभाग ने शर्त निर्धारित की है। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्मार्ट प्रीपेड मीटर का दो हजार रूपये से अधिक का रिचार्ज कराने पर ब्याज का लाभ मिलेगा। इसमें उपभोक्ताओं को तीन माह की खपत के बराबर का एकमुश्त रिचार्ज कराने पर विभाग उन्हें 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा।

यहीं नहीं तीन महीने से लेकर छह महीने की अवधि तक स्मार्ट प्री पेड मीटर में अगर कोई उपभोक्ता दो हजार रूपये से अधिक की राशि रखता है तो उसे सात प्रतिशत तक ब्याज का लाभ मिलेगा। उधर बिजली विभाग के जेई अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 26 हजार स्मार्ट मीटर लगाना है। कहा कि स्मार्ट मीटर की शुरुआत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किशनपुर बाजार से की गई है। मौके पर किशनपुर उत्तर पंचायत के मुखिया दशरथ प्रसाद साह, बिजली विभाग के सीनियर इंजीनियर कुणाल किशोर सिंह ,टुनटुन साह आदि लोग मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें