Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाNew Forensic Lab in Purnia to Expedite Criminal Investigations in Seemanchal Region

भवन बनकर तैयार, लैब खुलने का इंतजार

फोटो: पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया पुलिस लाइन कैंपस में एफएसएल भवन के निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है। अब यहां लैब के खुलने क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 22 Aug 2024 01:13 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया पुलिस लाइन कैंपस में एफएसएल भवन के निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है। अब यहां लैब के खुलने का इंतजार है। हालांकि भवन का अभी हैण्ड ओवर- टेक ओवर की प्रक्रिया बाकी है। अनुमान है कि भवन के हैण्ड ओवर होते ही लैब की स्थापना की दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा। यह लैब सीमांचल के थानों से कलेक्ट किए गए एफएसएल मैटेरियल की रिपोर्ट तैयार करेगा। जिससे सीमांचल की पुलिस को रिपोर्ट के लिए भागलपुर की दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। कुछ मामलों जैसे डीएनए, हैण्ड राइटिंग एवं फिंगर प्रिंट आदि के एक्सपर्ट ओपिनियन के लिए पटना के लैब पर फिलहाल निर्भर रहना पड़ेगा।

...जांच का बढ़ा दायरा:- एक जुलाई से नये आपराधिक कानून के लागू होते ही क्रिमिनल केसों में एफएसएल जांच का दायरा बढ़ा है। अब बड़ी चोरी एवं गंभीर किस्म के मारपीट जैसे मामलों में अब एफएसएल टीम घटना स्थल का विजिट कर रही है। यही कारण है कि अब सीमांचल के हर जिले में इसकी एक- एक यूनिट स्थापित कर दी गयी है। जून के आखिरी तक पूर्णिया की एक मात्र टीम सीमांचल के थानों में जरूरत के हिसाब से एफएसएल मैटेरियल कलेक्ट करवाने में केस आईओ को मदद करती थी। जिससे जुलाई से पहले समूचे सीमांचल में बामुश्किल दो दर्जन घटना स्थलों का एफएसएल टीम विजिट करती थी। परन्तु नया कानून लागू होने के बाद अकेले पूर्णिया में जुलाई लगभग 22 एफएसएल नमूने इकट्ठे किए गए।

...इन सेक्शन में होगी जांच:- पूर्णिया में स्थापित होने वाले फारेंसिक लैब में भागलपुर के फारेंसिक लैब में होने वाली सभी सेक्शन की जांच होगी। इनमें मांस एवं रक्त की पहचान के लिए बायोलॉजिकल, जहर आदि जांच के लिए टाक्सीसोलाजी, नशा आदि की जांच के लिए नार्कोटिक, विस्फोटक सामग्री की पहचान के लिए एक्सप्लोसिव, पेट्रोलियम एवं तेजाब आदि की जांच के लिए सामान्य रसायन, बुलेट आदि की जांच के लिए आग्नेयास्त्र विभाग, मिट्टी के सैंपल आदि की जांच के लिए भौतिकी प्रशाखा एवं खून तथा सिमेन ग्रुप की पहचान के लिए सिरोलॉजी आदि विभाग शामिल होंगे।

...केस अनुसंधान में आएगी तेजी:- अभी अकेले भागलपुर के लैब पर भागलपुर जोन के साथ- साथ कोसी और सीमांचल के एफएसएल नमूने की रिपोर्ट देने का भार है। जिससे रिपोर्ट में अपेक्षित तेजी आने की गुंजाइश नहीं है। पूर्णिया में लैब स्थापित होने के बाद सीमांचल में कलेक्ट किए जाने वालों नमूने की रिपोर्ट तेजी से आने लगेगी, जिससे केस अनुसंधान में तेजी आएगी। कुछ इन्हीं कारणों से विभाग पूर्णिया में एफएसएल लैब की शुरूआत करने की दिशा में तत्पर नजर आ रहा है।

-पूर्णिया में एफएसएल लैब भवन बनकर लगभग तैयार है। जल्द यहां लैब चालू होने की संभावना है।

---- उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी पूर्णिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें