तीन नये गैर अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय सोमवार से देगा एडिट ऑप्शन
-18 सितम्बर तक आर्ट्स सायंस और कॉमर्स विषय में नामांकन कराने के लिए निर्धारित की जायेगी एडिट की तिथि पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्ववि
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ गैर अंगीभूत कॉलेजों में तीन नये कॉलेज का इजाफा हो गया है। बिहार सरकार व राजभवन ने पूर्णिया जिले के डगरुआ प्रखंड में एक और बड़हरा कोठी में एक नये गैर अंगीभूत कॉलेज की मान्यता को स्वीकृति दे दी है। वहीं कटिहार जिले के भी एक नये गैर अंगीभूत कॉलेज पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़ चुके हैं। सरकार व राजभवन की अनुमति के बाद अब इन नये कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। तीन नये गैर अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय सोमवार से एडिट ऑप्शन दे रहा है। 18 सितम्बर तक आर्ट्स, सायंस और कॉमर्स विषय में नामांकन कराने के लिए एडिट की तिथि निर्धारित कर दी गई है। तीनों नये गैर अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक में नामांकन लेने के निमित्त विश्वविद्यालय में युद्ध स्तर पर कवायद जारी है।
...मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने के चलते नामांकन से वंचित रहे छात्र-छात्राएं विषय बदलकर कर सकते है आवेदन :
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने शनिवार को इस संदर्भ में नोटिस जारी कर दिया है। जारी नोटिस में सूचित किया गया है कि च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य में 4 वर्षीय स्रातक कार्यक्रम पाठ्यक्रम सत्र 2024-2028 में नामांकन हेतु वैसे विद्यार्थी जिन्होनें ऑनलाइन आवेदन किया है, परन्तु जिनका नामांकन अद्यतन किसी भी महाविद्यालय एवं विषय में नहीं हो सका है, ऐसे विद्यार्थियों के नामांकन के लिए स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज, बीकोठी, पूर्णिया, सनराईज पूनम बीरेंद्र डिग्री कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन पूर्णिया एवं अलहज नईमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय, निस्ता, कटिहार में 16 से 18 सितम्बर तक विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन करने का अवसर दिया जाता है। रिक्त सीटों की विवरणी पूर्णिया विश्वविद्यालय के बेवसाइट के एडमिशन पोर्टल पर देखा जा सकता है। तत्पश्चात मेधा सूची विश्वविद्यालय के वेवसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि तीनों कॉलेजों में आर्ट्स, सायंस और कॉमर्स विषय के सीटें निर्धारित की गई है। प्रत्येक कॉलेज में आर्ट्स विषय में 800, विज्ञान में 400 और कॉमर्स विषय में 560 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि स्नातक में नये सत्र में पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में 37 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है। इन तीनों नये गैर अंगीभूत कॉलेज में मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने के चलते एडमिशन नहीं करा पाने वाले छात्र-छात्राएं नामांकन कराने के लिए विषय बदलकर इन कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।