Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMP Rajesh Ranjan Inaugurates Nag Panchami Fair and Worship at Vishahari Sthan in Laxmipur

मेला का उदघाटन

रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत के छर्रापट्टी शीतल टोला स्थित विषहरी स्थान में नाग

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 18 Aug 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत के छर्रापट्टी शीतल टोला स्थित विषहरी स्थान में नाग पंचमी के अवसर पर श्री श्री108 बिहुला विषहरी की पूजन और मेला का विधिवत उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे लिए अभिमान,स्वाभिमान और सम्मान हैं, आपसे उपर मेरे लिए कुछ भी नहीं है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर 17 अगस्त से 19 अगस्त तक मां विषहरी पूजन और मेला का आयोजन किया गया है। साथ ही बिहुला विषहरी की कथा का वाचन भी किया जाएगा। इस दौरान बिहारी यादव, आफताब आलम, छात्र नेता अश्विनी कुमार, दिलीप मंडल, जेपी साह,प्रेम किशोर यादव, अवधेश स्वरसती,जनार्दन शर्मा,वकील शर्मा आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें