कोसी-सीमांचल के विकास के लिए तेजी से होगा काम: पप्पू यादव
-फोटो : 19-पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया, सीमांचल व कोसी क्षेत्र के विकास के लिए कई मायनों में
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया, सीमांचल व कोसी क्षेत्र के विकास के लिए कई मायनों में तेजी से काम शुरु होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह में लोकसभा में 80 बार मंतव्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अपने मंतव्यों में न केवल पूर्णिया बल्कि सीमांचल और कोसी के मुद्दों के साथ-साथ बिहार की समस्याओं को रखा गया। इन मंतव्यों में मक्का, मखाना,फूड प्रोसेसिंग, एनएच निर्माण, विद्युत उत्पादन, एम्स खोलने, स्मार्ट सिटी, बाढ़ पर हाईजेन, हाईकोर्ट बेंच खोलने आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी गई। इनमें कई मुद्दों पर कार्य के लिए स्वीकृति भी मिली है। यह बातें सांसद गुरुवार को पप्पू यादव अर्जुन भवन में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की शीघ्र ही नवगछिया एनएच, 107 एनएच तीन महीने के अंदर बनना शुरु हो जायेगा। इनके अलावा कोसी-सीमांचल क्षेत्र में रेल लाइन की दिशा में काम भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा की पूरी कोशिश की गई है पूर्णिया, सीमांचल के लोगों को विकास के मामले में जो उम्मीद है उसे पूरी तरह से पूरा किया जाये। इसके लिए कई क्षेत्र में उठाए गए मुद्दों पर स्वीकृति के बाद कार्य की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। शीघ्र ही इस दिशा में कार्य की प्रगति दिखेगी। उन्होंने जिले के नली नालों की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की और कहा की नरक की स्थित हो गई है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री का पूर्णिया आगमन हो रहा है। एयरपोर्ट पर बात बने। इसके लिए बधाई देता हूं। यह अच्छी बात है। विकास के मामले में खासकर विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मेरा जो सपना है उसे पूरा करूंगा। इस मौके पर राजेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।