खुद को पुलिस बताकर रात को घर में घुसे बदमाश, परिवार वालों को बंधक बनाकर की लूटपाट
बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड की खपड़ा पंचायत के मथुरापुर पश्चिम टोला वार्ड 13 में बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने एक ही आंगन में 4 परिवारों के घरों में डकैती को अंजाम दिया।...
बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड की खपड़ा पंचायत के मथुरापुर पश्चिम टोला वार्ड 13 में बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने एक ही आंगन में 4 परिवारों के घरों में डकैती को अंजाम दिया। पीड़ित हसीबुर रहमान ने बताया कि रात करीब 12:00 बजे के बाद अचानक एक दर्जन के करीब अपराधी आंगन में घुस गए और अपने को पुलिस बता कर घर में कौन है बाहर निकलो कह कर आवाज देने लगे।
बरामदे पर सो रहे छोटे पुत्र हसनैन एवं गुलजार आलम को बांध दिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक बंदूक पता कर बारी-बारी कर हज़बूर रहमान, अजमल आलम शौकत आलम एवं सदाम आलम सभी चारों परिवारों के घरों में रखे ज्वेलरी एवं गोदरेज बक्सा ट्रंक तोड़कर सभी कीमती समान एवं जेवरात लूट लिए। महिलाओं के कान नाक के गहने भी निकाल लिया गया। घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधी ललित यादव ने बायसी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।