ग्राम परिवहन योजना को लेकर एसडीओ ने की बैठक
बनमनखी में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पर बैठक आयोजित की गई। इसमें 11वें चरण के आवेदनों और प्रक्रियाओं पर चर्चा हुई। बनमनखी प्रखंड में 7 पंचायतों में रिक्त सीटों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15...
बनमनखी, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लेकर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें पूर्णिया जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी भी मौजूद थे। बैठक में 11 वें चरण के आवेदन एवं अन्य प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी बताया कि बनमनखी प्रखंड में कुल सात सीट पंचायतों में रिक्त हैं जिसमें एससी-एसटी के चार सीट तथा इबीसी के कुल तीन सीट रिक्त हैं। इस पर आवेदकों से आवेदन लिया जाना है। उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। प्रखंड स्तर पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर पंचायत वार सूची का निर्माण किया जाएगा। प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक एवं अनुशंसा का प्रेषण 22अक्टूर तक एवं अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक 23 अक्टूबर तक होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 11 नवंबर को होगा। अंतिम रूप से चयनित लाभुकों को वाहन की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। बैठक में मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।