Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाMedanta Hospital Organizes Free Health Camp at Purnia Government Polytechnic

पॉलिटेक्निक में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना ने शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में सभी शिक्षक, कर्मचारी, और छात्रों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 24 Aug 2024 12:40 AM
share Share

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना के द्वारा शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया। डॉक्टर सदाशिव पांडे ने चेकअप करते हुए चिकित्सीय सलाह भी दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर गंभीर बीमारी हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रो. कुंदन कुमार सिंह, प्रो. लक्ष्मण कुमार, प्रो. श्वेता कुमारी, प्रो. बालाकृष्णन, प्रो. संतोष कुमार चौधरी, प्रो संदीप कुमार, प्रो. मुकेश कुमार चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें