पूर्णिया : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में थायराइड समेत विटामिन की नहीं हो रही जांच
पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगियों को थायराइड और विटामिन डी जैसी कई महत्वपूर्ण जांचों की सुविधा नहीं मिल रही है। हालांकि, रूटीन जांचों में सुविधाएँ उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी को थायराइड और विटामीन डी समेत कई जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। हालांकि रूटीन जांच में अधिकांश जांच की सुविधा रोगी को मिल रही है। अधिकारी की मानें तो अधिकांश जांच में सीबीसी, केएफटी, एलएफटी समेत अन्य कई जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। खासकर नियमित रूप से होने वाले जांच में रोगी को सुविधा मिल रही है। इससे रोगी को राहत भी मिल रही है लेकिन कुछ जांच है जो शुरु नहीं हो पाई है। इससे रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोगी की पैथोलॉजिकल जांच के लिए विभाग में सुविधायुक्त बनाया गया है ताकि रोगी को किसी तरह की ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
पैथोलॉजी में 160 की जगह 81 जांच की सुविधा:
मेडिकल कॉलेज में 160 प्रकार की जांच की सुविधा प्रदान की जानी है। मगर यहां अभी 81 प्रकार की जांच की सुविधा का लाभ रोगी को मिल रहा है। विदित हो की यहां आउटडोर और इंडोर दोनों सेवाएं में आने वाले रोगी के लिए पैथोलॉजी जांच की सुविधा की गई है। इस सुविधा में दो पाली में चलने वाले आउटडोर की सुविधा के रोगी के लिए और दूसरा इंडोर सेवा यानी इमरजेंसी सेवा में आने वाले ऐसे रोगी जिन्हें भर्ती करने की जरूरत पड़ती है और इसके उपचार के लिए समुचित रूप से जांच और दवा लिखी जाती है। इस तरह से दोनों सेवाएं से यहां रोजाना औसतन तीन सौ से अधिक रोगी को सुविधा मिल जाती है। इमरजेंसी सेवा के रोगी को देखते हुए जांच की सुविधा रात्रि नौ बजे तक कर दी गई है ताकि इंडोर सेवा में भर्ती रोगी को भी जांच की सुविधा का लाभ मिल सके और आसानी से जांच करा सके। रोगी के परिजनों की मानें तो अभी थाइराइड और विटामीन डी समेत अन्य जांच की सुविधा नहीं मिल रही है।
रोगी की जांच के लिए सेंट्रल पैथोलॉजी में अलग-अलग काउंटर की सुविधा:
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोगी की पैथोलॉजिकल जांच के लिए काउंटर की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इसके पीछे रोगी को कतार में खड़े रहने के लिए होने वाले परेशानी को कम करना है। इसके जरिए कतार में लगने वाले रोगी केा लम्बे समय इंतजार नहीं करना पड़े और ज्यादा देर कतार में नहीं खड़ा रहना पड़े इसका ख्याल रखा गया है। इसके लिए बडे हॉल में पांच काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटर पर महिला और पुरुष के लिए अलग अलग कतार है। इससे रोगी को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और आसानी से काम हो जाए। इसी कक्ष से सटे दूसरे कक्ष में सेम्पल कलेक्शन की सुविधा है। पहली पाली में जांच देने वाले को दूसरी पाली में 3 बजे के बाद रिपोर्ट देने का काम शुरु कर दिया जाता है जबकि दूसरी पाली में जांच देने वाले को दूसरे दिन सुबह में रिपोर्ट प्रदान की जाती है। इससे रोगी को समय पर रिपोर्ट मिल जाती है।
अधिकारी बोले:
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के उपाधीक्षक टू डॉ कनिष्क कुणाल ने बताया कि दैनिक उपयोग में आने वाले जांच की सुविधा उपलब्ध है। पैथोलॉजी सेंटर अपने मूल स्थान पर सुनिश्चित होने के बाद जांच की कई सुविधाएं बढ़ जायगी। अभी जांच सेंटर वैकल्पिक स्थान पर चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।