Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाLabor Department Launches Major Initiative for Worker Welfare and Awareness in Purnia

श्रम विभाग की बड़ी योजना: पंचायतवार श्रमिकों के बीच चलेगा जागरूकता

-फोटो:-21: मजदूर अधिकार दिवस पर बैठक करते अधिकारी एवं अन्य पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। श्रम विभाग ने श्रमिकों के कल्याण और ज्ञानवर्धन के लिए बड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 22 Aug 2024 07:06 PM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।श्रम विभाग ने श्रमिकों के कल्याण और ज्ञानवर्धन के लिए बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत सभी पंचायत से एक-एक श्रमिक प्रतिनिधि को सरकार की सभी योजनाओं से अवगत कराया गया और पंचायत में लागू करने के लिए आग्रह किया गया है। मालूम हो कि कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत से एक-एक श्रमिक आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम में यह बताया गया कि निर्माण मजदूर और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार से क्या-क्या लाभ मिलते हैं। किन-किन परिस्थितियों किन-किन योजनाओं का लाभ किन-किन मजदूरों को मिल सकता है के प्रचार प्रसार की विशद रूपरेखा तैयार की गई। प्रवासी मजदूरों के मृत्यु के उपरांत किस प्रकार के और कितनी राशि मिलती है यह भी प्रमुखता से बताने की योजना बनाई गई है। कहा गया किसी असंगठित मजदूरों के आकस्मिक मृत्यु के बाद उनको सरकार किस तरह का लाभ दे रही है इस बात से भी ग्रामीण को अवगत कराया जाएगा।

...न्यूनतम मजदूरी का होगा प्रचार:-

ग्रामीण इलाके के मजदूरों को यह पता नहीं है कि उसे कितनी मजदूरी मिलनी चाहिए? इसके लिए विभाग ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का प्रचार प्रसार करने का विस्तृत प्लान बनाया है जिसके तहत कहां गया है की अकुशल श्रेणी के मजदूरों को 410 रुपए प्रतिदिन, अर्ध कुशल मजदूरों के लिए 426 रुपए तथा 519 रुपए प्रतिदिन और अति कुशल मजदूरों के लिए 634 रुपए देने का सरकारी प्रावधान है। ग्रामीण इलाके में मजदूरों को इसका पता नहीं है। प्रमुखता से इसका भी प्रचार प्रसार कराया जाएगा।

...मजदूर अधिकार दिवस पर बैठक :

22 अगस्त को मजदूर अधिकार दिवस पर उप श्रम आयुक्त कार्यालय में मजदूरों के अधिकार से जुड़ी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का नाम ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला रखा गया था जिसका उद्घाटन उप श्रम आयुक्त संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान, श्रम न्यायालय के प्रतिनिधि, विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उप श्रम आयुक्त ने बताया कि अब पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज का पर्यवेक्षण इसी कार्यालय से किया जाएगा। श्रम अधीक्षक ने बताया कि बाल श्रम विमुक्ति हेतु धावादल गठित किया गया है। उन्होंने मजदूरों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सबके सामने रखा। मौके पर रुपौली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, कसबा के शुभम प्रियदर्शी, केनगर के कुमार गौरव, बनमनखी के पवन कुमार शर्मा, डगरूआ के अमरनाथ यादव, पूर्णिया सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमन प्रकाश ने विभिन्न विभागीय विषयों और मजदूर कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से रखा। मंच संचालन रुपौली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कर रहे थे। बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक मो सज्जाद आलम भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

-----------------------------

...श्रम कार्यालय उत्क्रमित:-

पूर्णिया का श्रम कार्यालय अब उत्क्रमित कर उप श्रम आयुक्त कार्यालय बना दिया गया है। उप श्रम आयुक्त के रूप में संजीव कुमार को पदस्थापित भी किया गया है। अब मजदूरों की शिकायतों पर चल रहे वाद की समस्या का समाधान जल्दी से होगा। वाद को लेकर अब किसी परेशान मजदूर को भागलपुर का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। इस संबंध में उप श्रम आयुक्त ने बताया कि अब पूर्णिया प्रमंडल के सभी मामलों का पर्यवेक्षण पूर्णिया कार्यालय से ही होगा। अब इसी कार्यालय में कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का अपील वाद भी यहीं चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें