सुहागिनों ने मनाया करवाचौथ का पर्व
पूर्णिया-जलालगढ़ में सुहागिनों ने धूमधाम से करवाचौथ का व्रत मनाया। महिलाओं ने सुबह सरगी खाई और दिनभर निर्जला रहकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला गया।...
पूर्णिया-जलालगढ़। सुहागिनों ने धूमधाम के साथ करवाचौथ का व्रत मनाया। दिन भर सुगाहिनों ने व्रत किया। शाम में पति का दीदार के बाद व्रत संपन्न हुआ। सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवाचौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। व्रत रखने वाली सुहागिनों ने सुबह उठकर सबसे पहले सरगी की तथा उसके बाद दिनभर निर्जला रहकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा। जलालगढ़ प्रतिनधि के अनुसार शाम को करवा चौथ की कहानी सुनने महिलाएं विभिन्न मंदिरों में गई। जहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। मिट्टी के बने करवों को सुहागिनों द्वारा बदला गया। चन्द्रमा को अर्घ्य दिया गया तथा उसी पानी को पति के हाथ से पीकर अपना व्रत भी खोला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।