धीमेश्वर धाम जाने वाले कांवरिया के लिए सेवा शिविर
-फोटो : 16=केनगर प्रखंड के गोकुलपुर चौक पर कांवरिया के सेवार्थ को लेकर लगाया गया नि:शुल्क सेवा शिविर। केनगर, एक संवाददाता। सावन माह की पूर्णिमा को धीम
केनगर, एक संवाददाता। सावन माह की पूर्णिमा को धीमेश्वर धाम में जल चढ़ाने वाले कांवरिया की सुविधा के लिए केनगर प्रखंड अंतर्गत गोकुलपुर पंचायत के गोकुलपुर चौक स्थित बजरंग बली मंदिर के सामने पूर्णिया- सहरसा एनएच पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिवभक्त श्रद्धालु मनिहारी स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर 97 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर सावन माह की पूर्णिमा से एक दिन पहले धीमेश्वर धाम में जल चढ़ाने हेतु गोकुलपुर चौक रास्ते होकर गुजरते हैं। पूरे दिन पूर्णिया सहरसा एनएच 107 मार्ग पैदल कांवरिया के बोल बम के नारों से गुंजायमान रहता है। इन कांवरियों की सुविधा के लिए गोकुलपुर, सौराहा, जयकृष्णपुर कटहा आदि के समाजसेवियों द्वारा बजरंग बली मंदिर परिसर में रविवार से सोमवार तक नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांवरिया के लिए शरबत, गर्म पानी, ठंडे पानी की फुहार, फल, दवाई एवं भोजन का प्रबंध किया गया। सेवा समिति के सदस्य सुबोध मेहता, सुनील मेहता, महेश साह, मंटू कुमार मेहता, कुंदन यादव, दीपक कुमार, भवेश मेहता, सुरेन्द्र शर्मा, उमेश साह, छोटू मेहता, मनोज मेहता आदि के द्वारा विशाल पंडाल का निर्माण करवाया गया है। जिसमें कांवरिया के बैठने हेतु कुर्सी एवं कावर रखने हेतु जगह जगह बांस से बनी झूले की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।