निधन पर जदयू नेताओं सहित समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि
-फोटो--फोटो- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड के जावे निवासी जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सिकंदर आलम का निधन रविवार की रात उनके पैतृक आवास पर हो गया
भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड के जावे निवासी जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सिकंदर आलम का निधन रविवार की रात उनके पैतृक आवास पर हो गया। वे जावे पंचायत के पूर्व समिति सदस्य के साथ प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, बीकोठी प्रखंड अध्यक्ष माधव कुमार, जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आजाद आलम सहित दर्जनों जदयू नेता उनके घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त किया। पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावे दर्जनों समाजसेवियों ने भी शोक जताया है। पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ. दीपक कुमार सुमन, वर्तमान प्रमुख मंटी कुमारी, पूर्व प्रमुख नीलम देवी, बिट्टू यादव, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव शंकर कुमार शर्मा, जिला सचिव राजकिशोर मेहता, पूर्व नगर अध्यक्ष पवन कुमार साह, प्रखंड सचिव राजेंद्र राय, डॉ. सदानंद मंडल, पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता संजय मेहता, प्रखंड सचिव सुनील ठाकुर, पंचायत अध्यक्ष बिजेंदर पासवान, तेतर आलम आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।