18 वर्षों की सेवा के बाद इस्तीफा, बिहार कर्मभूमि, यहीं रहूंगा
-मेल से भेजा इस्तीफा, सोशल मीडिया पर पोस्ट, मीडिया को बताया व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा पूर्णिया, धीरज। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पूर्णिया के
18 वर्षों की सेवा के बाद इस्तीफा, बिहार कर्मभूमि, यहीं रहूंगा -मेल से भेजा इस्तीफा, सोशल मीडिया पर पोस्ट, मीडिया को बताया व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा
-लिखा, अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं
पूर्णिया, धीरज।
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने 18 वर्षों की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मेल से भेजा। सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। मीडिया को उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी शिवदीप लांडे के मुताबिक मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (आईपीएस) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर आईपीएस शिवदीप लांडे ने जब इसकी जानकारी दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वर्दी में तिरंगे को सलामी देते हुए तस्वीर शेयर करते हुए आईपीएस शिवदीप लांडे ने लिखा कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।
...दोपहर एक बजे तक दफ्तर में भी किसी को नहीं थी जानकारी :
आम दिनों की तरह गुरुवार को आईजी शिवदीप लांडे अपने दफ्तर पहुंचे। मगर अपराह्न एक बज के बाद सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद आईजी के मोबाइल नंबर से लेकर उनके कार्यालय के नंबर पर फोन घनघनाने लगे। उनके सिवा इस्तीफे की जानकारी तब तक उनके दफ्तर के कर्मियों को भी नहीं थी। उन्होंने मेल से इस्तीफा भेजा था।
...दो बजे एसपी को बुलाया, 2.22 मिनट पर दफ्तर छोड़ा :
आईजी ने अपने दफ्तर में एसपी को बुलाया। बंद कमरे में एसपी कार्तिकेयके शर्मा के साथ बात हुई। इसके बाद करीब दो बजकर 22 मिनट पर शिवदीप अपने दफ्तर से बाहर निकले। उनके इस्तीफे की जानकारी मिलते ही शहरवासी भी सन्न रह गए। जिन्होंने सुना, सब अवाक थे। आईजी आफिस के बगल में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के स्टाफ भी वहां आ पहुंचे।
...आठ सितंबर को टोटो चालक का वीडियो किया पोस्ट :
2006 बैच के बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे की महज दो सप्ताह पहले आईजी पूर्णिया रेंज के पद पर कार्यभार संभाला था। आठ सितंबर को सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया था। इसमें टोटो वाला कह रहा था कि शिवदीप लांडे पूर्णिया के आईजी बने हैं। वह काफी अच्छे आदमी हैं। क्राइम पर कंट्रोल होगा।
...चौधरी के बाद बने थे तीसरे तीसरे आईजी:
पूर्णिया प्रक्षेत्र के नव पदस्थापित आईजी शिवदीप वामन राव लांडे सुरेश चौधरी के बाद यहां तीसरे आईजी होंगे। पूर्णिया के पहले आईजी विनोद कुमार के कोरोना से निधन के बाद सुरेश चौधरी यहां के आईजी बनाए गए थे। सुरेश चौधरी के बाद पूर्णिया में डीआईजी की पदस्थापना की गयी और विकास कुमार को रेंज का डीआईजी बनाया गया।
...बतौर आईजी दो सप्ताह में चारों जिलों में गए :
पूर्णिया के आईजी आईजी शिवदीप वामन राव लांडे दो सप्ताह में सीमांचल के चारों जिला गए। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि सीमांचल में एक दशक बाद आया हूं। अब क्राइम का पैटर्न बदल गया है। गैंग बदल गया है। अब हर जिला का क्राइम पैटर्न देखना होगा। नये ट्रेंड सेट देखने होंगे। नये गैंग देखने होंगे। इसके लिए सभी जिला में जाउंगा। समय के साथ सब चीज दूर हो जायेगी। संस्था को ताकत देना मेरा काम है। क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड आर्डर एसपी के जिम्मे है। मेरी भूमिका यह है कि मैं एसपी के साथ खड़ा रहूं। उन्हें अभिभावक की तरह गाइडेंस दूं।
...सियासत में जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म :
इस्तीफा दे चुके शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं और वह बीच में अपने राज्य भी चले गए थे। बिहार वापस आने के बाद उन्हें कई जगहों पर दोबारा पोस्टिंग भी मिलती रही। लेकिन, अब जब उन्होंने इस्तीफा देने के बावजूद बिहार में रहने की बात लिखी है तो इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं। लांडे की बिहार के हर जिले में उनकी फैन फॉलोइंग है। उनके इस्तीफा देने के बाद सियासत में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।