Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाIncreased Land Survey Awareness in Purnia Residents Actively Filling Form-2

चार दिनों में ढाई हजार लोगों ने खोजा खतियान

हिन्दुस्तान खास: पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले में विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर एक तरफ जहां सभी भू धारक सक्रिय हो गए हैं, वहीं जिले के सभी राजस्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 6 Sep 2024 02:01 AM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले में विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर एक तरफ जहां सभी भू धारक सक्रिय हो गए हैं, वहीं जिले के सभी राजस्व ग्रामों में आम सभा के माध्यम से लोगों को प्रपत्र-2 भरने के लिए जानकारी देने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके बाद से प्रपत्र-2 भरने के लिए एक तरफ जहां लोग ऑनलाइन माध्यम लोग खोज रहे हैं। वहीं मैनुअल तरीके से भी प्रपत्र-2 भरने का काम तेज हो गया है। इस बीच रजिस्ट्री ऑफिस में पुराने केवाला की भी खोज करने में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इसके लिए सरकार ने सब-रजिस्ट्रार रैंक के एक अधिकारी को रजिस्ट्री ऑफिस में प्रतिनियुक्त कर दिया है, जिनका काम लोगों की डिमांड पर केवाला अथवा सेल डीड उपलब्ध कराना है।

...वंशावली के लिए सरपंच के यहां भीड़:-

विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर लोग इतने जागरूक हो गए हैं कि अपने अपने स्तर से वंशावली बनाने के लिए सरपंच कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि स्व घोषणा में अभी सरपंच अथवा किसी जवाबदेह अधिकारी के कार्यालय से निर्गत वंशावली की बहुत जरूरत नहीं है क्योंकि स्व घोषणा पत्र के साथ दिए गए वंशावली की एक बार फिर से जांच होगी।

...जमीन मापी के लिए मारामारी-

विशेष भू सर्वेक्षण के संबंधित अधिकारियों ने सभी भू धारी से अपने-अपने जमीन की मेड तैयार कर लेने और चौहद्दी के साथ स्व घोषणा पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। लोग इतने सीरियस हो गए हैं कि अपनी-अपनी जमीन की पैमाइश करवाने में लग गए हैं और उसी हिसाब से निजी अमीन से अपने जमीन की चौहद्दी और आल तैयार कर रहे हैं। इसको लेकर भी काफी मारामारी चल रही है।

...खतियान कार्यालय में लग रही भीड़:-

जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए न सिर्फ रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़ लग रही है बल्कि खतियान कार्यालय में काफी ज्यादा भीड़ लग रही है। सामान्य दिनों की अपेक्षा 8 से 10 गुना अधिक लोगों के आवेदन खतियान के लिए आ रहे हैं। इससे एक तरफ जहां भू अभिलेख कार्यालय में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर बना हुआ है वहीं जरूरतमंदों की भी लंबी कतार लग रही है।

...कहते हैं अधिकारी:-

सभी जरूरतमंदों को रिकॉर्ड रूम से उनके खतियान उपलब्ध कराने और रजिस्ट्री ऑफिस से पुराना सेल डीड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अगस्त महीने में खतियान के लिए कुल 2592 आवेदन आए जबकि सितम्बर में अब तक महज चार दिनों में कुल 2509 आवेदकों ने खतियान के लिए आवेदन किया है। सभी जरूरतमंदों को समय के अनुसार उनके पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे।

-रवि राकेश, अपर समाहर्ता सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें