Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाIIT Roorkee Collaborates to Establish Technology Experience Center at Purnia District School

आईआईटी रुड़की के सहयोग से बना टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस सेंटर

-फोटो : लाइवे क्लासेस का निरीक्षण करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आईआईटी रुड़की के सहयोग से पूर्णिया जिला स्कूल मे

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 17 Aug 2024 07:14 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आईआईटी रुड़की के सहयोग से पूर्णिया जिला स्कूल में टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस सेंटर बनाया गया है। पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने जिला स्कूल स्थित पूर्णिया लाइव क्लासेस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम कुंदन के द्वारा आयुक्त को लाइव क्लासेस, कंटेंट रूम, आईआईटी रुड़की के सहयोग से बने टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस सेंटर को दिखाया गया। आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा लाइव क्लासेस के शिक्षकों से उनके एक्सपीरियंस तथा कंटेंट के संबंध में पूछा गया। उपस्थित शिक्षकों द्वारा आयुक्त को सभी लाइव क्लासेस के कंटेंट तथा कंटेंट बनाने के प्रक्रिया के बारे में बताया गया। आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा लाइव क्लासेस में पढ़ाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। आयुक्त द्वारा बताया गया कि पहले कठिन टॉपिक्स की पढ़ाई करने में परेशानी होती थी परंतु अब पूर्णिया लाइव क्लासेस को देख कर ऐसा लग रहा की आज की पीढ़ी को उच्च स्तरीय शिक्षा बहुत ही आसानी से सुलभ हो पा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा आयुक्त को बताया गया कि पूर्णिया लाइव क्लासेस में टेक्नोलॉजी को इनेबलर के रूप में उपयोग कर निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी के लिए तथा हर समय उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा जेईई तथा नीट के परीक्षा की तैयारियों को भी लाइव क्लासेस में कराने के संबंध में बताया गया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, एपीओ शिक्षा, पुर्णिया लाइव क्लासेस की पूरी टीम तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख