Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाIIT Patna Team Provides Drone Technology Training at Purnea Polytechnic

राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में ड्रोन तकनीक की दी गई ट्रेनिंग

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में आईआईटी पटना की टीम ने ड्रोन तकनीक लैब के अंतर्गत

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 24 Sep 2024 12:14 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में आईआईटी पटना की टीम ने ड्रोन तकनीक लैब के अंतर्गत ड्रोन तकनीक की ट्रेनिंग प्रदान की। इस ट्रेनिंग में कॉलेज के शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों को ड्रोन बनाने की ट्रेनिंग दी गई। आईआईटी पटना की टीम द्वारा ड्रोन तकनीक की ट्रेनिंग देने के दौरान कृषि ड्रोन, कैमरा सर्विलांस ड्रोन और ट्रैकिंग ड्रोन का डेमोन्स्ट्रेशन भी किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार, रजिस्ट्रार प्रोफेसर संतोष कुमार और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार ने ट्रेनिंग प्रदान करने वाली टीम को धन्यवाद दिया। ड्रोन तकनीक लैब की नोडल डॉ. स्वेता कुमारी और प्रोफेसर नवीन कुमार ने बताया कि आगे आने वाले समय में ड्रोन तकनीक लैब के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें