राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में ड्रोन तकनीक की दी गई ट्रेनिंग
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में आईआईटी पटना की टीम ने ड्रोन तकनीक लैब के अंतर्गत
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में आईआईटी पटना की टीम ने ड्रोन तकनीक लैब के अंतर्गत ड्रोन तकनीक की ट्रेनिंग प्रदान की। इस ट्रेनिंग में कॉलेज के शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों को ड्रोन बनाने की ट्रेनिंग दी गई। आईआईटी पटना की टीम द्वारा ड्रोन तकनीक की ट्रेनिंग देने के दौरान कृषि ड्रोन, कैमरा सर्विलांस ड्रोन और ट्रैकिंग ड्रोन का डेमोन्स्ट्रेशन भी किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार, रजिस्ट्रार प्रोफेसर संतोष कुमार और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार ने ट्रेनिंग प्रदान करने वाली टीम को धन्यवाद दिया। ड्रोन तकनीक लैब की नोडल डॉ. स्वेता कुमारी और प्रोफेसर नवीन कुमार ने बताया कि आगे आने वाले समय में ड्रोन तकनीक लैब के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।