Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाHeavy rainfall predicted in Purulia and Koshi region for next 48 hours

48 घंटे में भारी से भारी वर्षा के आसार

अगले 48 घंटे में पूर्णिया और कोशी क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना, मौसम विभाग ने दिया चेतावनी। पूर्वानुमान अनुसार 7 और 8 अगस्त को गंभीर वर्षा की संभावना है। पिछले 24 घंटे में किशनगंज और मधेपुरा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 7 Aug 2024 12:12 AM
share Share

पूर्णिया। अगले 48 घंटे में भारी से भारी वर्षा के आसार मौसम विभाग में बताया है और कहा है कि मानसून का एक सिस्टम मध्य पाकिस्तान के निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पुरुलिया के रास्ते पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है। पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार पूर्णिया एवं कोशी प्रमंडल के जिलों में 7 अगस्त और 8 अगस्त को गंभीर वर्षा की संभावना दिखाई गई है। इसके बाद 9 अगस्त को वर्षा का रुख थोड़ा नरम हो सकता है, लेकिन फिर 10 अगस्त से 12 अगस्त तक अनेक स्थानों पर भारी वर्षा के आसार बताए गए हैं। इधर पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के किशनगंज और मधेपुरा जिले में भारी वर्षा हुई। उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य इलाके में हल्की से मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की गई है जबकि सुपौल के पिपरा में 132.4 एमएम और राघोपुर में 148.2 एमएम वर्षा का रिकॉर्ड बना है।

इधर पूर्णिया मौसम केंद्र बता रहा है कि पूर्णिया में अगले 24 घंटे में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं। इतना ही नहीं पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के जिलों में आगामी एक सप्ताह तक लगातार वर्षा होती रहेगी। इस बीच पूर्णिया में मंगलवार की सुबह बूंदाबांदी हुई तो शाम में मध्यम स्तर की वर्षा हुई। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 48 घंटे तक तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें