Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाHeavy Rainfall Forecast in Seemanchal Region for the Next 72 Hours

अगले 72 घंटे तक लगातार वर्षा के पूर्वानुमान

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मंगलवार से सीमांचल के इलाके में अगले 48 घंटे से लेकर 72 घंटे तक कहीं-कहीं हल्की से म

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 20 Aug 2024 12:40 AM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मंगलवार से सीमांचल के इलाके में अगले 48 घंटे से लेकर 72 घंटे तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं भारी वर्षा के पूर्वानुमान बताए गए हैं। पूर्वानुमान का दावा इसलिए किया जा रहा है कि निम्न दाब का क्षेत्र और मानसून ट्रफ लाइन आसपास से गुजर रहा है। 72 घंटे के दौरान सीमांचल के अधिकांश जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा की संभावना प्रबल हो गई है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ऑडियो संदेश में कहा है कि एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर बांग्लादेश के पास से गुजर रहा है जो अगले 24 घंटे के दौरान बिहार और यूपी के तरफ रुख करेगा। हालांकि अब तक मानसून सामान्य रहा है। इधर सीमांचल के इलाके में पिछले दो-तीन दिनों से वर्षा नहीं होने और उमस भरी गर्मी के कारण धान के किसानों की खेती प्रभावित होकर रह गई है। लगातार पटवन का दौर जारी है लेकिन इसके बावजूद भी धान की स्थिति ठीक नहीं हो रही है। इस बीच सोमवार को पूर्णिया सहित सीमांचल में आद्रता भरी पुरवइया हवा चलती रही, जिसकी औसत चाल 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही। आंशिक बादल छाए रहे। उमस भरी गर्मी का आलम रहा। सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार से अगर वर्षा होगी तो तापमान में परिवर्तन संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें