सड़क किनारे फेंकी मिली सैकड़ों बोतल सरकारी दवाएं
फोटो-सड़क किनारे फेंकी गई दवाईयां। भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव के नजदीक सैकड़ों बोतल सरकारी दवाएं सड़क किनारे फेंकी हुई
भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव के नजदीक सैकड़ों बोतल सरकारी दवाएं सड़क किनारे फेंकी हुई मिली। बुधवार की दोपहर समाजसेवी देव किशोर साह उर्फ देवल साह ने सड़क किनारे इस देखा। दवा की एक्सपायरी डेट 2025 तक है। सिर्फ अस्पताल के लिए बनी हुई है। इन दवाईयों में आयरन एवं फोलिक एसिड, फेरस सल्फेट की बोतलें हैं। तकरीबन 500 बोतल से ज्यादा दवाई फेंके जाने की सूचना भवानीपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई। जिसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने इस मामले की जांच कराने की बात कही। वहीं इस मामले को लेकर समूचे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि अस्पताल में रोगियों को दवाई नहीं दी जाती है परन्तु अस्पताल से बाहर फेंकी जा रही है। लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। वहीं सामुदायिक अस्पताल के दवा भंडार कक्ष के भण्डारपाल किशोर कुमार ने बताया कि शायद कोई आशा कार्यकर्ता के द्वारा यह दवाई फेंकी गई है। इस बावत सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने कहा कि मामले की जांच करायी जाएगाी। जांच में जो भी दोषी मिलेंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।