सड़क किनारे फेंकी गई दवा मामले की जांच, टीम गठित
-फॉलोअप :-जांड रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई : एसडीओ भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव के पास सड़क किनारे फेंकी गई सैक
भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव के पास सड़क किनारे फेंकी गई सैकड़ों बोतल सरकारी दवा मामले की धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार एवं भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने गुरुवार को अस्पताल पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान एसडीओ ने अस्पताल के प्रभारी, अस्पताल के दवा भंडार गृह के भण्डारपाल एवं आशा फेसिलेटर से दवा फेंके जाने के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान एसडीओ ने अस्पताल के बीसीएम से भी इस संबंध में कारण पृच्छा की बात कही। जांच के दौरान एसडीओ ने दवा के स्टॉक में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी। पूछताछ में भंडारपाल किशोर कुमार ने बताया कि भवानीपुर के सात आशा फेसिलेटर को यह दवा 17 अगस्त 2024 को वितरित की गई थी । सड़क किनारे दवाई कैसे फेंकी गई इसका जवाब कोई भी अस्पताल कर्मी नहीं दे पाए। एसडीओ राजीव कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० नवीन कुमार उपरोझिया को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। वहीं जांच के दौरान भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने सभी फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ताओं से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। एसडीओ के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई अन्य अस्पताल कर्मियों ने सड़क किनारे फेंकी गई दवा वाले स्थल पर पहुंच जांच करने का काम किया । इस बावत धमदाहा एसडीओ ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-----
-फोटो :--- भवानीपुर अस्पताल में जांच करते एसडीओ, बीडीओ एवं मौजूद अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।