दिव्यांगजनों के लिए बुनियाद केंद्र में शिविर
-फोटो : 22 बायसी, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय के बुनियाद केंद्र बायसी में नि:शुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में मूल्यांकन शिव
बायसी, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय के बुनियाद केंद्र बायसी में नि:शुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिक ने बताया गया कि 18 लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मूल्यांकन किया गया। वहीं फिजिशियन डॉ. अबसार ने बताया कि सात लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का मूल्यांकन हुआ। इसी तरह डॉ. अनवर कबीर, ईएनटी के द्वारा 26 लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का मूल्यांकन किया गया एवं साथ ही कुछ लाभार्थियों को पूर्णिया सदर अस्पताल भी रेफर किया गया। बुनियाद केंद्र प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि बुनियाद केंद्र बायसी मे मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं के बारे में लाभार्थियों के बीच विस्तार से चर्चा की गई, ताकि वह स्वयं भी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें और दूसरों को भी बता सके। शिविर में बुनियाद केंद्र के फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कुमार झा, केयर गिवर रजनीश कुमार, बाल हितैसी ग्राम पंचायत के परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, बीरबल, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. आदर्श आशु, प्रवेश कुमार एवं मो. यासीन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।