Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFraud Uncovered in PG Admission Process at Purnia University 2024-26

विश्वविद्यालय के साथ धोखा: साइबर कैफे पर प्राथमिकी कराई जायेगी दर्ज

-कट ऑफ लिस्ट के अनुकूल नामांकन लेने में हुआ फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2024-26 के कट ऑफ लिस्ट के अनुकूल नामां

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 18 Oct 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2024-26 के कट ऑफ लिस्ट के अनुकूल नामांकन लेने पर फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ हो रहा है। नामांकन के दौरान डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के समय छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के दौरान गड़बड़ियां पायी जा रही है जिसको लेकर जहां महाविद्यालय प्रशासन सकते में आ गया है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में भी एक-एक डाक्यूमेंट्स का जांच पड़ताल की जा रही है। विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में भी पीजी सत्र 2024-26 के नामांकन में डॉक्यूमेंट में गड़बड़ियां पायी गई है जिसको लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष भी एक्शन मूड में हैं, जबकि पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बगैर ओरिजिनल मार्कशीट के वेरिफिकेशन के पीजी में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है। साथ ही गलत तरीके से पीजी में हुए नामांकन को रद्द करने के अलावा विश्वविद्यालय के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले साइबर कैफे के खिलाफ पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के आरक्षी अधीक्षक को आवेदन सौंप कार्रवाई करवाने का निर्णय लिया है।

----

...स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक में कुलपति ने दिया दिशानिर्देश :

गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा की अध्यक्षता में पीजी विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक 3 बजे अपराह्न सीनेट हॉल में हुई। बैठक में सभी विभागाध्यक्षों द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन आवेदन में आवेदन के समय साइबर कैफे से प्राप्तांक को अधिक अंकित कर आवेदन किया गया है, जिससे नामांकन का मेरिट लिस्ट तैयार करने में कठिनाई हो रही है। छात्र-छात्राओं के द्वारा देखा जा रहा है कि प्रतिष्ठा विषय के प्रतिशत को बढ़ाकर नामांकन के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऑफर लेटर तो छात्र-छात्रा गलत प्रतिशत देकर निकल ले रहे हैं किंतु विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने तय किया है कि ओरिजिनल मार्कशीट के बिना वेरिफिकेशन के नामांकन नहीं लिया जाएगा। जब भी विभागाध्यक्षों ने अंकों की प्रतिशत की जांच करना शुरू किया तो छात्र छात्राएं अपनी गलती के जगह साइबर कैफे वाले को दोषी बता रहे हैं। विभागाध्यक्षों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के उपरांत बैठक में कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने कहा कि यह तो विश्वविद्यालय के साथ बहुत बड़ा धोखाबाजी है। मैं चारों जिला के पुलिस अधीक्षक को पत्र के द्वारा इसकी सूचना दूंगा। ऐसे साइबर कैफे जो इसमें संलिप्त हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 18 अक्टूबर को नामांकन के प्रथम लिस्ट के आधार पर नामांकन का अंतिम दिन है। द्वितीय नामांकन सूची चार-पांच दिनों के बाद प्रकाशित की जाएगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिन महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है, वहां के सभी प्रधानाचार्य को बैठक के उपरांत निर्देशित किया गया है कि 18 अक्टूबर को संध्या 7 बजे तक नामांकन की अंतिम जानकारी विश्वविद्यालय को समर्पित कर देंगे।

...फर्जीवाड़ा करके नामांकन करवाने वाले छात्र-छात्राओं का होगा नामांकन रद्द : डीएसडब्ल्यू

पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के जिन महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है, उन महाविद्यालय में डॉक्यूमेंट्स में फर्जीवाड़ा करके नामांकन करवाने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया जायेगा। यूएमआईएस से सभी छात्र छात्राओं का पार्ट थ्री ऑनर्स पेपर का अंक एवं प्रतिशत लिया जायेगा। पीजी सत्र 2024 -26 में फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर हुआ है। ऐसे छात्र छात्राओं पर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई भी करवायेगा। इसलिए सभी छात्र छात्राएं फर्जीवाड़ा करने से सचेत हो जाये। सभी महाविद्यालयों में पीजी कट ऑफ लिस्ट के अनुकूल नामांकन हो रहा है। फर्जीवाड़ा रोकने को लेकर कड़ी मशक्कत की जा रही है।

...पीजी नामांकन की निष्पक्ष जांच करने की मुखर हो रही है मांग :

पीजी नामांकन की प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच करने की मांग अब मुखर हो रही हैं। छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष जब कट ऑफ लिस्ट के अनुकूल नामांकन करवाने को लेकर महाविद्यालय को निर्देश देने की मांग की गई तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने गंभीरतापूर्वक मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद सभी महाविद्यालय को पीजी सत्र 2024-26 का कट ऑफ लिस्ट ई-मेल पर भेजवाया गया और निर्देश दिया गया है कि कट ऑफ लिस्ट के अनुकूल नामांकन लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें