Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाFour IAS Officers Assigned in Purnia for Administrative Strengthening

पूर्णिया में पहली बार : चार बड़े पदों पर चार आईएएस अधिकारी

-फोटो :पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में पहली बार प्रशासनिक सुदृढ़ता के लिए चार पड़े पदों पर चार आईएएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। पूर्णिया ज

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 9 Sep 2024 01:50 AM
share Share

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में पहली बार प्रशासनिक सुदृढ़ता के लिए चार पड़े पदों पर चार आईएएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। पूर्णिया जिलाधिकारी के पद पर आईएएस कुंदन कुमार कार्यरत हैं। पिछले सप्ताह उपविकास आयुक्त के तौर पर 2020 बैच की चंद्रिमा अत्री की नियुक्ति की गयी है। इसी तरह पूर्णिया सदर के एसडीओ के तौर पर 2020 बैच के ही पार्थ गुप्ता को नियुक्त किया गया है। अब नगर निगम में आयुक्त के तौर पर 2014 बैच के कुमार मंगलम योगदान देने वाले हैं। यानि जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम एवं जिला परिषद के कामकाज पर सीधे आईएएस अधिकारियों की नजर रहेगी। इससे कामकाज में पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों में भी तेजी आयेगी।

पूर्णिया जिला को डीएम कुंदन कुमार के अनुभव का फायदा पूर्णिया की जनता को मिल रहा है। एग्रीकल्चर में डायवर्सिटी के लिए उनके प्रयास रंग दिखाने लगे हैं। पारंपरिक फसलों के उत्पादन के इतर अब ड्रैगन फ्रूट, चायपत्ती, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न की खेती लोग करने लगे हैं। इसी तरह उद्योग के क्षेत्र में भी उनके प्रयास जारी हैं। बियाडा में प्लग एंग प्ले के अलावा बी हब बनाया गया है। नीट और आईआईटी केलिए मुफ्त क्लासेस की भी शुरूआत हो चुकी है। जिला स्कूल में लर्निंग एक्सपीरियंस सेंटर युवाओं को नयी तकनीकी की जानकारी देने में सक्षम होगा।

पूर्णिया सदर के एसडीओ बनाए गए पार्थ गुप्ता आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान जिलाधिकारी कुंदन कुमार भी इससे पहले यहां एसडीओ रह चुके हैं। उनके बाद पहली बार किसी आईएएस अधिकारी को पूर्णिया सदर के एसडीओ की जिम्मेदारी दी गयी है। इंजीनियर से आईएएस अफसर बने पार्थ गुप्ता से पूर्णिया सदर अनुमंडल के लोगों को काफी उम्मीद है। इसी तरह आईएएस अधिकारी चंद्रिमा अत्री पूर्णिया की नयी उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाई गई हैं। 2020 बैच की आईएएस अधिकारी चंद्रिमा अत्री मूल रूप से हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं। इससे पहले वह एसडीओ रह चुकी हैं। सरकारी योजनाओं खासकर जल-जीवन-हरियाली, गांवों में आवास और शौचालय की योजना के अलावा जिला परिषद के कामकाज पर उनकी पैनी नजर रहेगी।

अब 2014 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार मंगलम नगर आयुक्त बनाए गए हैं। इससे पहले वह कटिहार नगर निगम में आयुक्त के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। पूर्णिया में नगर निगम से जुड़ी कई योजना को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। खासकर शहर में ड्रेनेज सिस्टम तबाह है। नाले और रोड की कई योजनाएं हैं जो धरालत पर नहीं उतर रही हैं। नल जल योजना के तहत काम तो हुए लेकिन लोगों को अभी तक शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया है। मास्टर प्लान के मुताबिक पूर्णिया के नियोजित विकास में उनकी जिम्मेदारी अहम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें