Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाEmpowering Mothers and Alumni National Leaders Attend Conference in Purnia

शिवानी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गुलाबबाग में मातृ सम्मेलन का आयोजन

-विज्ञापन हित की खबर : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग के प्रागंण में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 14 Sep 2024 01:16 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग के प्रागंण में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के सर्वोच्च पद पर सुशोभित राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर एवं राष्ट्रीय मंत्री डा. मधुश्री संजीव सावजी का आगमन हुआ। इस अवसर पर मातृ सम्मेलन एवं स्वावलंबी पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं ओंकार की मधुर गान के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. हरिनंदन रॉय, प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ,संरक्षक सन्तोष पुगलिया, उपाध्यक्ष विजय रॉय और प्रधानाचार्य भोला प्रसाद मौजूद रहे। मातृ सम्मेलन की अध्यक्षता अभिभाविका दिव्या रानी के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय मंत्री डा. मधुश्री संजीव सावजी ने बताया कि हमारी माताओं के जीवन में अनेक परिवर्तन होते हैं। सबसे पहले बेटी, फिर पत्नी, फिर मां बनती है। ईश्वर ने हमें उपहार स्वरूप सर्वाधिक शक्तिशाली बनाया है अतः हमें खुद को पहचानने की आवश्यकता है। माताएं परिवार को सुसज्जित करते हुऐ अपने देश को विश्व गुरु बनाने में महती भूमिका निभाती हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वावलंबी पूर्व छात्र सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र सत्यम श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी क्रियाकलापों के द्वारा अपने देश को सफलता की सर्वोच्च शिखर पर विराजमान कराते हुए विश्व गुरु बनाना है। हमारे देश के सभी युवा इस कार्य को संपादित करने हेतु कृत संकल्पित हैं और आप सभी इस कार्य में महती भूमिका निभाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है। इसके बाद लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने विद्यालय के कुशल प्रबंधन एवं वर्तमान प्रधानाचार्य भोला प्रसाद की कार्य कुशलता की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान में मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपना विद्यालय समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभा रहा हैं। मातृ- सम्मेलन की सफलता में सभी आचार्यो की सराहनीय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें