अतिक्रमणकारियों का बोलबाला, राहगीर परेशान
बनमनखी, एक संवाददाता। इन दिनों दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है। स्थानीय बाजार में अब धीरे-धीरे खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है तथा लगातार छ
बनमनखी, एक संवाददाता। इन दिनों दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है। स्थानीय बाजार में अब धीरे-धीरे खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है तथा लगातार छठ तक बाजार खरीददारों से गुलजार रहने वाला है। बनमनखी में सड़क पर अतिक्रमण के कारण लगातार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां तक कि सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। बनमनखी मुख्य बाजार के विभिन्न सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सड़क पर दुकानें सजाए जाने के कारण अधिकांश जगहों पर जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क पर खड़े होकर लोग खरीदारी करते हैं। शहर के नेहरू चौक, राजहाट, दर्जी पट्टी, बसस्टैंड समेत बनमनखी मुख्य बाजार के अमूमन सभी सड़कों का यही हाल है। इस बाबत नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि सब्जी आदि बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं के लिए शिक्षा नगर के समीप आम बगीचे में स्थल चिन्हित किया गया है। वहां कार्य प्रगति पर है। कार्य पूर्ण होते ही सभी फुटकर विक्रेताओं को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। मुख्य बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से स्थायी निजात लोगों को मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।