Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाDurga Puja Preparations Security Measures and Vigilance in Banmankhi

विधि-व्यवस्था भंग करने पर होगी सख्ती

बनमनखी में दुर्गा पूजा के लिए 12 स्थानों पर आयोजन हो रहा है। सभी जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस तैनात हैं। आयोजकों को पंडाल में सीसीटीवी लगाने और प्रवेश के लिए अलग बेरीकेट बनाने का निर्देश दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 10 Oct 2024 12:38 AM
share Share

बनमनखी। अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र कुल 12 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा एवं मेला के दौरान सभी स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी दुर्गा पूजा के आयोजकों को पंडाल के भीतर तथा बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पूजा पंडालों में महिला एवं पुरुष के प्रवेश हेतु अलग-अलग बेरीकेट बनाने का भी निर्देश दिया गया है। पूजा एवं मेला के दौरान अग्निशमन सेवा को मुस्तैद रखा गया है ताकि किसी भी अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके। वहीं मेला के दौरान बनमनखी अनुमंडल अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है। आयोजकों को निर्धारित समय के भीतर निश्चित रूप से विसर्जन करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों कुशहा नदी उफान पर है जिसको देखते हुए कुशवाहा नदी के घाट पर बनमनखी अंचल पदाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि पूजा को देखते हुए तीनों थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें