नशेड़ियों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को पहुंचायी क्षति
पूर्णिया में बस स्टैण्ड के समीप भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को नशेड़ियों ने क्षति पहुंचाई। घटना शनिवार रात की है। स्थानीय लोगों ने सुबह मूर्ति की पुनः स्थापना कर पूजा की। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Sep 2024 12:09 AM
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बस स्टैण्ड के समीप स्थापित भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को नशेड़ियों ने हल्की क्षति पहुंचायी। घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है। अहले सुबह तक आसपास के स्थानीय लोगों ने मूर्ति की पुनः स्थापना कर विधि- विधान से पूजा-अर्चना की। सूचना पर सदल-बल पहुंचे सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के समक्ष लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द नशेड़ियों का अड्डा जमा रहता है। उनकी करतूतों से आए दिन आमजन परेशान रहते हैं। सदर एसडीपीओ ने मंदिर परिसर के आसपास नशेडियों की अड्डेबाजी पर लगाम लगाने का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।