Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाDr Ashok Kumar Alok Elected Unopposed as President of Purnia University Principals Association

डॉ आलोक बने प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष

-फोटो - नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं अन्य कॉलेज कर्मी पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 17 Sep 2024 12:11 AM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के निर्विरोध अध्यक्ष वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार आलोक बनाए गए। संघ के पुनर्गठन सह सम्मान समारोह का आयोजन वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज परिसर में आयोजित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता प्रो. गिरीश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो .राकेश , विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान, पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया को उप प्रधानाचार्य डॉ .नूतन आलोक के नेतृत्व में सभी प्रधानाचार्य ने माला, बुके तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वाई .एन .पी .डिग्री कॉलेज रानीगंज के प्रिंसिपल सह नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार आलोक ने सेवानिवृत प्रधानाचार्य क्रमश: डॉ. जे .पी .मल्लिक, डॉ. श्यामानंद , प्रो . निरानंद मिश्रा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

पुनर्गठित प्रधानाचार्य संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों में संरक्षक - प्रो . गिरीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य ,बी एन सी कॉलेज, धमदाहा, पूर्णियां , उप संरक्षक- प्रो . जयचंद साह, प्रधानाचार्य , एस. आर .सी .कॉलेज, कटिहार, अध्यक्ष - डॉ अशोक कुमार आलोक, प्रधानाचार्य, वाई.एन.पी. डिग्री कॉलेज, रानीगंज, अररिया , उपाध्यक्ष - प्रो इंदु कुमार सिन्हा , प्रधानाचार्य , एम.एल. डी .पी. के. वाई कॉलेज, अररिया, सचिव - प्रो. अजय कुमार साह, प्रधानाचार्य, आर. के. एस. महिला कॉलेज, किशनगंज, उप सचिव - डॉ इनायतुल्लाह , प्रधानाचार्य , पीपुल्स कॉलेज, अररिया , कोषाध्यक्ष - डॉ शिव कुमार , प्रधानाचार्य पी. एस.डी. कॉलेज, हरदा , मीडिया प्रभारी - प्रो. नित्यानंद मंडल , प्रधानाचार्य , आर. वाई . कॉलेज ,मनिहारी , कटिहार हैं । सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. इंदु कुमारी, प्रो . योगेंद्र यादव, प्रो सुरेश यादव , प्रो बुद्धिनाथ सिंह , प्रो भूषण कुमार यादव, प्रो प्रमोद कुमार यादव प्रो सुभाष चंद्र सिंह, प्रधान सहायक रीतेश राज, रामचंद्र मंडल, नितीन कुमार यादव, पृथ्वीचंद ऋषिदेव भारती आदि सक्रिय थे ।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें