‘दाना ने कुंद कर दी किसानों की उमंग
पूर्णिया में 'दाना' चक्रवात के कारण किसानों की खेती प्रभावित हुई है। बारिश के कारण आलू और सब्जी की खेती में देरी हो रही है, जिससे सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं। इससे शादियों में नई सब्जियों की कमी और...
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में उठे दाना चक्रवात के प्रभाव से हुई वर्षा के कारण बिहार के किसानों का उमंग उदासीनता में तब्दील हो गया क्योंकि यह वही सीजन है जब किसान सब्जी से लेकर तमाम व्यवसायिक फसलों की खेती की शुरुआत करते हैं और इसी खेती पर किसानों की अर्थव्यवस्था भी निर्भर करती है। एक तो बरसात और बाढ़ के कारण रब्बी और खरीफ के बीच होने वाली सब्जी की खेती बर्बाद हो गई और दूसरे प्रदेशों से आने वाली सब्जी की भी आवक कम हो जाने के कारण सब्जी काफी महंगी हो गई है जिसके कारण लोग परेशान हो गए हैं। जब खेत सूख गया था और धान काटने लगे थे तो लोगों को लगा था कि नए तरीके से आलू और सब्जी की खेती करेंगे लेकिन उस पर भी अब 'दाना' के कहर से किसानों के मंसूबे पर तुषारापात हो गया।
......दाना मुश्किल कर देगा सब्जी खाना:
15 अक्टूबर के बाद पूर्णिया समेत सीमांचल के इलाके में किसान नई खेती की शुरुआत करते हैं। खेती की शुरुआत मुख्य रूप से आलू और मक्का से होती है। पूर्णिया जिले में बड़े पैमाने पर आलू की खेती लगाई जाती है और इसके लिए 15 अक्टूबर तक खेत को तैयार कर लिया जाता है। इस बार भी आलू के किसानों ने खेतों को तैयार कर लिया था। एक तो दशहरा के समय वर्षा के कारण खेती की तैयारी में विलंब हुआ अब कुछ कम दिन बचे थे कि पिछले दो दिनों की वर्षा ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। किसानों के उमंग और जोश ठंडे पड़ गए। आलू के बीज विक्रेता के बीज पड़े हुए हैं। मक्का की खेती के लिए मार्केट में बीज आ गया है, लेकिन खरीदारी नहीं हो रही है।
........साल भर सब्जी की दर रहेगी महंगी:
बताया जा रहा है कि खेतों में सब्जी अभी समाप्त हो गई है और नए सिरे से लगने वाले आलू की खेती में भी वर्षा के कारण विलंब हो गया। जाहिर है जब अभी की खेती विलंब होगा तो फरवरी प्लांट में भी विलंब होगा और इस प्रकार साल भर का फसल चक्र असंतुलित होकर रह जाएगा और सालों भर सब्जी की समस्या लगी रहेगी और साल भर सब्जी महंगी ही रहेगी।
.......शादियों में सब्जी की किल्लत:
मालूम हो कि अगहन महीने में होने वाली शादी के लिए नई आलू की सब्जी का जायका शादी समारोह में काफी अच्छा लगता है लेकिन इस बार ऐसे आयोजन करने वालों को परेशानी हो सकती है। इसी प्रकार लेट वैरायटी वाले आलू और सब्जी में भी विलंब होगा और महंगाई अपनी तेवर में ही रहेगी। इस प्रकार सालों भर सब्जी महंगी ही रहेगी।
......बोले एक्सपर्ट:
'दाना' के प्रभाव से हुई वर्षा का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा। इससे धान के किसानों को भी नुकसान हुआ है और आलू की खेती करने वालों को भी इंतजार करना पड़ेगा।
-डॉ. विनोद कुमार, कृषि वैज्ञानिक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।