सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी, 8700 रुपए जुर्माना
कसबा नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई दुकानों पर छापेमारी की। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रोहित कर्दम के नेतृत्व में 8700 रुपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने चेतावनी दी कि...
कसबा, एक संवाददाता। नगर परिषद कसबा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सह नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कर्दम के नेतृत्व तथा सदर एसडीपीओ 2 डॉ. बिमलेंद्रू कुमार गुलशन की मौजूदगी में धावा दल के द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी करते हुए जुर्माना लगाया गया। इस मौके पर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, सीओ रीता कुमारी, नगर परिषद कसबा के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार सहित नगर परिषद कसबा के अधिकारी भी शामिल रहे। छापेमारी दल के द्वारा नगर परिषद कसबा के तकरीबन दो दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की गई। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने बताया कि एक जुलाई 2022 से पूरे बिहार मे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है l शहर मे अब प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को ड्राइव चला करके पूर्ण रूप से बंद कराने के आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल 8700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगली बार उनके दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ तो दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। वही नगर परिषद की कार्यवाही के बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।