Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCorruption Allegations in Purnia JD U Leader Requests Investigation into Drain Construction

नाला निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग

पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव टूनटून आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेद

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 18 Jan 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता।जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव टूनटून आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर नगर निगम में नाला निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार की शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिये आवेदन की प्रति जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को भी उपलब्ध कराया है। जदयू महासचिव ने मुख्यमंत्री को लिखे आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया शहर के बीचोबीच लाईन बाजार चौक से शिव मंदिर तक सड़क किनारे बन रहे नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। वहीं दूसरी ओर लाईन बाजार में स्टॉपेज के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है। बता दें कि नगर निगम में कार्यरत कनीय अभियंताओं ने भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर अचूक संपत्ति अर्जित की है। इन अभियंताओं ने अपने क्रियाकलापों से सरकार को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच कराने के साथ उचित कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें