बिजली गुल : परेशान लोगों ने एनएच किया जाम
-पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद हटा जाम फोटो-35 : बायसी, एक संवाददाता। बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान होकर डगरूआ के उपभोक्ताओं ने सोमवार को दिन के क
बायसी । एक संवाददाता बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान होकर डगरूआ के उपभोक्ताओं ने सोमवार को दिन के करीब एक बजे बैरियर चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं बिजली विभाग के वरीय अधिकारी की मौके पर पहुंचने की मांग पर अड़ गए। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के जेई पर फोन नहीं उठाने को लेकर आक्रोश जताया। देखते ही देखते एनएच 31 फोरलेन के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही यातायात बाधित की सूचना पर पुलिस निरीक्षक शिव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं उपभोक्ताओं को काफी समझा बूझकर शांत करने प्रयास किया। वहीं समाजसेवी तहसील आलम हाजी जफर सहित दर्जनों समाजसेवियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को समझाकर शांत कराया एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि बिजली विभाग के वरीय अधिकारी तक उपभोक्ताओं की बात पहुंचाई जाएगी। इसके बाद उपभोक्ताओं ने जाम समाप्त किया। करीब आधे घंटे एनएच 31 फोर लेन जाम रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।