डीलर की मनमानी पर लाभुकों ने जांच अधिकारी के समक्ष लगाई आरोपों की झड़ी
-फोटो- जांच अधिकारी के समक्ष आरोप लगाते गरैल पंचायतके लाभुक। धमदाहा, एक संवाददाता। जन वितरण प्रणाली विक्रेता के मनमानी के खिलाफ राजघाट गरेल पंचायत के
धमदाहा, एक संवाददाता। जन वितरण प्रणाली विक्रेता के मनमानी के खिलाफ राजघाट गरेल पंचायत के पांच दर्जन से अधिक लाभुकों ने अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा से लिखित शिकायत की है। पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 6, 7 एवं 8 के दर्जनों लाभुकों ने अपने आवेदन में लिखा है कि डीलर दिनेश सिंह ना सिर्फ अनाज वितरण में मनमानी करते हैं बल्कि लाभुकों को मिलने वाले अनाज की मात्रा का 60 प्रतिशित ही वितरण करते हैं। वितरण के दौरान इस बात का लाभुकों द्वारा विरोध किए जाने पर जिला ना सिर्फ लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं बल्कि मारपीट पर उतार जाते हैं। इस बात को लेकर अनाज वितरण के दौरान लाभुकों ने डीलर के दरवाजे पर जमकर बवाल काटा। डीलर के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। लाभुकों के आवेदन पर जांच में पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष भी लाभुकों ने डीलर की मनमानी एवं अभद्र व्यवहार करने की जमकर शिकायत किया हैं। पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लाभुक सोनावती देवी, कैली देवी, ललती देवी, खंतरिया देवी, मीना देवी,सीता देवी, पविया देव, वार्ड नंबर 2 के श्यामदेव उरांव, चंद्र शेखर उरांव, मलिया देवी, मंगनी देवी, वार्ड नंबर 4 कि लाखो देवी आदि ने आरोप लगाया है कि डीलर पहले तो अनाज देने के नाम पर चक्कर लगवाते है और बाद में 60 प्रतिशत से कम मात्रा में अनाज देकर अभद्र व्यवहार भी करता है। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि आरोपी डीलर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। दोषी पाए जाने विधि संभवत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।