Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBJP Leader Discusses Industrial Development in Seemanchal with Union Textile Minister

सीमांचल में उद्योग स्थापित करने के लिए सौंपा ज्ञापन

-फोटो : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा के केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय के सांसद से शहर के प्रसिद्ध सर्जन और भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 4 Sep 2024 12:33 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा के केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय के सांसद से शहर के प्रसिद्ध सर्जन और भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने सर्किट हाऊस में मुलाकात की। इस दौरान डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से सीमांचल में उद्योगों की स्थापना को लेकर चर्चा करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय मंत्री को सीमांचल से मजदूरों के पलायन के साथ-साथ बनमनखी चीनी मिल की स्थिति और मिल बंद होने से हुए आर्थिक नुकासन से अवगत कराया। डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने सीमांचल में कपड़ा तथा जूट से तैयार होने वाले वस्तुओं के निर्माण के लिए कारखाना लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया की सीमांचल और कोसी में कारखानों की कमी की वजह से मजदूरों को राज्य से बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में कई बार हादसे में कई मजदूरों ने अपनी जान भी गवाई है। अगर सीमांचल में उद्योग और कारखानों का विकास किया जाए तो पलायन की समस्या न केवल खत्म होगी बल्कि इलाके की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें